Ghazipur: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अंडरपास न बनने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह चट्टी स्थित निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे फोरलेन मार्ग पर अंडरपास न बनाए जाने एवं उस स्थान पर मार्ग बाधित करने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। इसके बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हो रहे काम को रोक दिया। इसके चलते तीन घंटे तक काम बाधित रहा। कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर अंडरपास बनवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण लौट गए।
ग्रामीणों का कहना था कि इसके अगल-बगल तीन इंटर कालेज हैं। मरदह बाजार आने के लिए 500 मीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। इसके अलावा दर्जन भर गांव भी प्रभावित होंगे। ब्लाक मुख्यालय, थाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने-जाने में परेशानी होगी। सुबह भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू के नेतृत्व में ग्रामीण मरदह चट्टी पर एकत्रित हुए। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर फोरलेन का काम रोका दिया।
सूचना पर कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर बृजेश कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उनके काफी समझाने के बावजूद ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। उनका कहना था कि अंडरपास बनाने के स्थान को बाधित कर दिया गया है। उसे खोलकर अंडरपास बनाया जाए। भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू ने कहा कि जल्द ही अंडरपास नहीं बना तो उग्र आंदोलन करेंगे। शिवचंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, पद्माकर पांडेय, महेंद्र यादव, प्रवीण पटवा, विशाल सिह, अरविद सिंह, अरुण सिंह, संजय सिंह, चंद्रभान सिंह, गोरखनाथ बिद, मनीष सिंह आदि थे।