Ghazipur: जिले में अब ब्लाक प्रमुख के चुनाव की तैयारी शुरू, जाने क्या है आदेश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद अब जिला प्रशासन ब्लाक प्रमुख के चुनाव की तैयारी में जुट गया है। सोमवार की देर शाम शासन की ओर से अधिसूचना जारी होते ही जिले के राजनीतिक सरगर्मी भी काफी तेज हो गई है। जिले में कुल 16 ब्लाकों में प्रमुख का चुनाव होना है।
संभावित प्रत्याशी भी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने-अपने पक्ष में करने की जुगत में जुट गए हैं। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने जिला पंचायत सभागार में जिले के सभी थानाध्यक्ष, सीओ व एएसपी संग बैठक की।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी को निर्देशित किया कि ब्लाक प्रमुख चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारी में अभी से जुट जाएं। बैठक में बीडीओ, एसडीएम, तहसीलदार आदि भी रहे। पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने सभी थानाध्यक्ष और सीओ को निर्देश दिया कि नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा कोई शिकायत की जा रही हो तो उस पर तत्काल एक्शन लें।
सुरक्षा का पूरा ध्यान रहे, अगर कोई व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करें तो उन्हें चिन्हित कर तत्काल कड़ी कार्रवाई करें। छह से आठ जुलाई को प्रात: 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री होगी। इसके बाद नामांकन दाखिल होगा और इसी दिन पत्रों की जांच की जाएगी।
नौ जुलाई को नाम वापसी है और 10 को मतदान के पश्चात मतगणना की जाएगी। आठ से 10 जुलाई को जब तक मतगणना समाप्त ना हो जाए तब तक ब्लाक मुख्यालयों पर भारी संख्या में फोर्स तैनात रहेगी।