Ghazipur: भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, डीएम-एसपी ने लिया जायजा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान शनिवार की दोपहर भाजपा व सपा कार्यकर्ताओं के बीच पांडेय मोड़ के पास एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए तीखी झड़प हुई। मौके पर सीओ हीतेंद्र कृष्ण ने के काफी प्रयास से मामला शांत हुआ।
ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान पांडेय मोड़ के पास सपा से मनीषा कुशवाहा समर्थकों की भीड़ जुटी थी। इस दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ता ब्लाक मोड़ की तरफ जा रहे थे। यह देख सपा कार्यकर्ता उन्हें रोकने की मांग को लेकर भड़क गए। माहौल बिगड़ता देख क्षेत्राधिकारी हीतेंद्र कृष्ण अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों से बात कर मामले को शांत कराया। इस दौरान पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह अपने दल बल के साथ नजर आए तो वहीं जमानियां विधायक पति प्रतिनिधि परीक्षित सिंह सिंह भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ डटे रहे।
डीएम-एसपी ने लिया जायजा
ब्लाक में चल रहे प्रमुख चुनाव का डीएम मंगला प्रसाद सिंह व एसपी डा. ओमप्रकाश सिंह ने शनिवार की दोपहर बाद मतदान का जायजा लिया। मतदान के लिए कतार में खड़े बीडीसी सदस्यों से पूछताछ की। जिसके बाद बीडीओ हरिनारायण व क्षेत्राधिकारी हीतेंद्र कृष्ण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।