Ghazipur: किसान निधि की त्रुटि दुरुस्त कराने कैंप में पहुंचे 1800 किसान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सभी ब्लाक स्थित बीज गोदामों पर रविवार को कृषि विभाग की ओर से लगाए गए कैंप में किसान निधि योजना की त्रुटि ठीक कराने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी।
जिले के 27 हजार किसानों को किसान निधि केवल इसलिए नहीं मिल पा रही है कि विभागीय पोर्टल पर उनका डाटा गलत फीड है। इसकी शिकायत काफी दिन से मिल रही थी। इसको देखते हुए विभाग ने यह कैंप लगाया है। सभी 16 ब्लाकों में कुल 1800 किसान पहुंचे थे। कैंप की तिथि 21 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से किसानों को प्रति माह 500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यह राशि किसानों के बैंक खाते में सीधे केंद्र से भेजी जाती है। इसका लाभ लेने वाले सभी किसानों के बैंक खाते से आधार कार्ड भी लिक है। कृषि विभाग को लगातार किसानों की शिकायतें मिल रही हैं कि आवेदन करने व पात्र होने के बाद भी उन्हें किसान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है।
कुछ किसानों को एक-दो बार मिला, फिर बंद हो गया। बहुत से किसानों की राशि गलत फीडिग से दूसरे के खाते में जा रही है। जिले में 27886 किसान निधि से वंचित हैं। 18245 किसानों का आधार कार्ड इनवैलिड है और 9441 किसानों का नाम गलत फीड हुआ है। ऐसे किसानों की समस्या हल करने के लिए कृषि विभाग ने इस कैंप का आयोजन किया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों के लिए सभी बीज गोदामों पर रविवार को कैंप लगाया गया, जिसमें 1800 किसान पहुंचे थे। सभी की त्रुटी ठीक की गई। किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक व लेखपाल द्वारा जारी खतौनी लेकर आना है। इस कैंप की तिथि बुधवार तक बढ़ा दी गई है।- अतींद्र सिंह, डीडी कृषि।