नीट परीक्षा में ओबीसी आरक्षण लागू नहीं हुआ तो होगा आंदोलन - राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नीट परीक्षा में ओबीसी को सरकार द्वारा आरक्षण नहीं लागू किए जाने के विरोध में भारतीय विद्यार्थी मोर्चा व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सदस्यों ने मंगलवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
मांग किया गया कि नीट को रद कर दिया जाए या फिर नीट में 27 फीसद आरक्षण लागू किया जाए। नीट की समीक्षा की जाए और उस समीक्षा समिति में बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम को शामिल किया जाए। यदि यह हमारी चार सूत्रीय मांग पूरी नहीं होती है तो हम तीन चरणों में देशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि नीट में ओबीसी को भारत सरकार द्वारा आरक्षण ना लागू किए जाने के विरोध में मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी प्रेम कुमार गेडाम और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी विकास पटेल के आह्वान पर सभी जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया जा रहा है।
इसमें ओबीसी के प्रतिनिधित्व को हेल्थ सिस्टम में जाने से रोकने का लगातार षणयंत्र किया जा रहा है। 52 फीसद ओबीसी को क्रीमी लेयर लगाकर 27 फीसद आरक्षण कर दिया गया जो कि संविधान के अनुच्छेद 340 की मूल भावना के विरोध में है। नीट में ओबीसी को 15 फीसद राज्य की सीटों पर शून्य कर दिया गया।
नीट में ओबीसी के साथ धोखाधड़ी किया जा रहा है। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा यह इस दौरान मुख्य रूप से पीयूष चौहान, आकाश चौहान, शुभम कुशवाहा, रोहित, अनुज, विजय, मोहित, राकेश, रामनिवास यादव, जावेद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।