Ghazipur: विधायक अलका राय ने प्रधानों को विकास का दिया मंत्र
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद ब्लाक सभागार में गुरुवार को हुए सम्मान समारोह में ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक अलका राय ने ब्लाक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम प्रदान किया।
विधायक अलका राय ने कहा कि वह इस इलाके से माफिया के अंत के लिए राजनीति कर रही हैं। प्रधानमंत्री का मूलमंत्र सबका साथ-सबका विकास है। ग्राम प्रधान गांव के विकास में किसी तरह का भेदभाव न करते हुए सरकार की योजनाओं को ग्रामवासियों तक पहुंचाए। जब गांव का विकास होगा तभी जनपद, प्रदेश व देश का विकास होगा। कहा कि ग्राम प्रधान से गांव के प्रत्येक व्यक्ति की अपेक्षा रहती है, आप गांव का विकास कर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरें।
विधायक ने कहा कि कोरोना के चलते उनकी विधायक निधि पर भी रोक लग गई है। वह धनराशि कोरोना बचाव को लेकर चलाई जा रही योजनाओं में सरकार खर्च कर रही है। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी राजेश गुप्ता, ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष बृजलाल यादव, श्यामनारायण यादव, जयप्रकाश यादव, अश्वनी राय, पप्पू सिंह, प्यारेमोहन यादव आदि थे। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अवधेश राय व संचालन सूर्यभानु राय ने किया।
ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का किया सम्मानित
नंदगंज स्थित रेनबो स्कूल में गुरुवार को समारोह हुआ। विधायक डा. संगीता बलवंत ने देवकली ब्लाक के नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्यों के साथ ही देवकली एवं नंदगंज मंडल के भाजपा पदाधिकारियों को अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। महामंत्री दया शंकर पांडेय, सोमनाथ यादव, अभय सिंह, सूर्यवीर राय, दिलीप गुप्ता, दुर्विजय बिद, सुरेश बिद, पारस बिद आदि थे। संचालन विनीत शर्मा व प्रवीण त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्षता व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भानूप्रताप जायसवाल ने की।