गजीपुर में कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, किसानों के चेहरे खिले
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर सहित जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार की शाम कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। इसके चलते कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को कुछ राहत मिली। हालांकि बारिश की वजह से शहर के निचले इलाकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की कई सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। सड़कों और गलियों में जलजमाव के कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी।
पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ था। भीषण गर्मी और उमस से हर कोई हलाकान था। लोग अच्छी बारिश की आस लगाए थे। इसी क्रम में आज सुबह तेज हवाएं चलने लगी। तेज हवा के चलते लोगों को कुछ सुकून मिला। इसके बाद देखते ही देखते आसमान में बदली छा गई। शाम को करीब पांच बजे शहर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। लगभग पंद्रह-बीस मिनट हुई तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया।
बीते कई दिनों से गर्मी एवं उमस बेहाल लोगों को राहत मिली। लॉकडाउन के चलते शहर में आम दिनों की अपेक्षा भीड़ कम रही। किसी कार्य से बाहर निकले लोगों में जिन्होंने बारिश से बचने के लिए रेनकोट या छाता का सहारा लिया था वह तो आते-जाते रहे जिनके पास कोई व्यवस्था नहीं थी उन्होंने उससे बचने के लिए सुरक्षित ठिकानों का सहारा लिया। बारिश के कारण शहर के रौजा, बंशीबाजार, शास्त्रीनगर चौराहा, पीरनगर, गोराबाजार आदि सड़कों पर पानी लगने से आवागमन करने वालों को परेशानी महसूस हुई। गलियों में जलजमाव के कारण कीचड़ एवं फिसलन से राहगीरों की आवागमन में फजीहत हुई।
मुहम्मदाबाद संवाददाता के अनुसार नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार की शाम को हुई बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली। पिछले एक सप्ताह से तेज धूप और उमस से लोग परेशान थे। सुबह बादल और तेज पूर्वा हवा चलने से लोगों को गर्मी से हल्की राहत महसूस हुई लेकिन फिर दोपहर में तेज धूप निकल जाने से लोग परेशान हो गए। शाम को हुई बारिश और उसके बाद हवा चलने से लोगों को उमस से राहत महसूस हुई। सुहवल संवाददाता के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में शनिवार की भोर में करीब तीन बजे से हुई झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली। बारिश से जगह-जगह हुए जलभराव से लोगों को परेशानी हुई। कमोवेश इसी तरह कई अन्य क्षेत्रों में बारिश से मौसम खुशगवार हो गया था। बिरनो संवाददाता के अनुसार, क्षेत्र में हल्का बारिश हुई है। करीब 20 मिनट तक बादल यहां बरसे हैं। जिससे मौसम सुहाना हो गया है।
धान की रोपाई में आई तेजी
गाजीपुर जिले में बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। धान की रोपाई कर चुके किसानों के लिए यह बारिश अमृत के समान है। वहीं पानी खेतों में जमा हो जाने के कारण धान की रोपनी में भी तेजी आ गई है। कई जगहों पर ट्यूबवेल से पानी चलाकर धान की रोपनी कर रहे किसानों को इस बरसात से रोपनी में काफी मदद मिलेगी। कई दिनों से पानी नहीं बरसने से किसानों को सूखे की आशंका सताने लगी थी। आज शाम मौसम बनने और हल्की बारिश होने से उनकी उम्मीद बढ़ी है कि जल्द ही मानसून सक्रिय होगा, जिससे बारिश होने से किसानों को खरीफ की फसल की बुआई करने में काफी मदद मिलेगी।
तापमान में आई कमी
गाजीपुर में बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है। हालांकि अभी नदियों के जलस्तर में किसी तरह की वृद्धि की बात सामने नहीं आई है। तटवर्ती गांवों में भी किसी तरह की समस्या सुनने में नहीं आई है। शनिवार की शाम को अधिकतम 34 एवं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया है। अभी एक-दो दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।