गाजीपुर में बारिश कब तक होगी, जाने ताजा मौसम का हाल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मौसम का रुख लगातार बदलाव की ओर है, आने वाले दिनों में मौसम का रुख दोबारा बदलेगा और बादलों के साथ ही बूंदाबांदी का दौर आएगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बादलों की सक्रियता का दौर आएगा। इससे पहले नमी और लोकल हीटिंग का भी दौर लोगों को परेशान करेगा। वहीं बादलों की सक्रियता वातावरण में नमी और लोकल हीटिंग पर ही निर्भर करती है। दूसरी ओर पछुआ हवाओं के बीच पूर्वोत्तर में बादलों की सक्रियता का असर अब बिहार तक पहुंच रहा है। अगर मौसम का यही रुख बना रहा तो दोपहर बाद बादलों की सक्रियता हो सकती है।
बुधवार की सुबह आसमान साफ रहा और ठंडी हवाओं का दौर बना रहा। दिन चढ़ा तो पांच बजे के बाद आसमान में सूरज की रोशनी फैलने लगी। सात बजे के बाद धूप चटख हो गई और ठंडी हवाओं का दौर थम गया। आठ बजे के बाद वातावरण में गर्मी और उमस का दौर शुरू हो गया। इसी के साथ ही हवाएं भी थम गईं और बाहर काम से निकले लोग पसीना - पसीना भी खूब हुए। दोपहर तक बादलों की सक्रियता नहीं हुई तो उमस में शाम होते होते और भी इजाफा हो जाएगा। इसकी वजह से मौसमी बीमारियां भी आगे चलकर सिर उठाएंगी।
माना जा रहा है कि आने वाले दो तीन दिनों तक मौसम का यही रुख बना रह सकता है। इसके बाद वातावरण में बदलाव का दौर आएगा और बादलों के आवाजाही के साथ बूंदाबांदी की वजह से तापमान में भी कमी आएगी। अब पखवारे भर तक ही गर्मी का असर और रहेगा और इसके बाद धीरे धीरे तापमान में कमी आने लगेगी। अगस्त माह के अंत तक मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने लगेगा और सुबह ठंड का असर लोगों को महसूस होने लगेगा। जबकि अगले दो माह बाद सुबह धुंधलके का दौर लोगों को दिन के धूप से राहत देने लगेगा। माना जा रहा है कि बारिश का दौर शुरू होने के बाद सामान्य से अधिक चल रहे तापमान में कमी आएगी और उमस से राहत भी मिलेगी। हालांकि, उमस का दौर माह भर तक और शेष है।
बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। आर्द्रता इस दौरान अधिकतम 73 फीसद और न्यूनतम 53 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में आसमान पूरी तरह से साफ है। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहने का अंदेशा जाहिर किया है। वहीं सप्ताह के आखिर में मौसम का रुख दोबारा बदलेगा और बादलों के साथ ही बूंदाबांदी का दौर भी आएगा।