Today Breaking News

Ghazipur: बिजली तार टूटने के कारण भैस मरने की गलत सूचना देकर बंद कराई विद्युत आपूर्ति, जेई ने दर्ज कराया FIR

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद में तीन व्यक्तियों द्वारा बीते दिनों गलत सूचना देने पर महाराजगंज विद्युत उपकेंद्र से संबंधित फीडरों की लाइन पूरी रात बंद रही। इस मामले में जेई ने संबंधितों के खिलाफ सदर कोतवाली क्षेत्र में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

महाराजगंज के अवर अभियंता मिथेलश यादव ने बताया कि बीते 6 जुलाई की रात करीब 10 बजे महाराजगंज विद्युत उपकेंद्र पर मोबाइल नंबर-9889457350 से फोन आया। बताया गया कि 11 हजार का तार टूटने के कारण भैस मर गई है, लाइट मत चालू कीजिए जबकि पूछने पर सही जानकारी नहीं दे रहे थे। 


उक्त व्यक्ति लाइट बंद करवाने के उद्देश्य से रात 1 बजे तक तार टूटने की अलग अलग-जगह बताता रहा, जिससे लगभग 10 गांवो की लाइट पूर्णतः बंद रही। सुबह आसपास पता किया गया तो दो गांवों के तीन व्यक्तियों का नाम सामने आया। इनके खिलाफ सदर कोतवाली में सुशांगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

'