Today Breaking News

Ghazipur: राजकीय मेडिकल कालेज गाजीपुर में स्थापित होगी कोविड स्मृति वाटिका

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की पहल पर राजकीय मेडिकल कालेज में कोविड-19 स्मृति वाटिका स्थापित होगी। यह वाटिका कुल एक एकड़ में होगी। कोरोना महामारी के दौरान दिवंगत 271 लोगों की याद में यहां अत्यधिक आक्सीजन वाले ज्यादातर पौधे लगाए जाएंगे।

इसमें कुछ फलदार भी होंगे। यहां पौधरोपण के दिवगंत के स्वजनों को बुलाया जाएगा, अगर वह किसी कारण वश नहीं आए तो वन विभाग द्वारा पौधा लगाया जाएगा। कोरोना से मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने के इस अनोखे पहल की सभी सराहना कर रहे हैं।


कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जिले में भारी जनहानी हुई। अब तक जनपद इसके कहर से उबर नहीं पाया है। कोरोना से दिवंगत लोगों की याद में अब जिला प्रशासन वाटिका लगाने जा रहा है। जिला वन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि वैसे तो सभी ब्लाक व गांव में स्मृति वाटिका स्थापित होगी, लेकिन मेडिकल कालेज में वृहद पैमाने पर वाटिका तैयार किया जा रहा है। कालेज परिसर में पीपल, बरगद, नीम, आम, आंवला आदि के कुल 271 पौधे लगाए जाएंगे। यह पौधरोपण एक एकड़ में होगा। प्रत्येक की याद में एक-एक पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से 271 लोगों के नाम व पता भी कलेक्ट किया जा रहा है। प्रत्येक पौधे पर उनका नाम होगा और पौधे को मृतकों के स्वजन लगाएंगे। लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। शीघ्र ही इसे स्थापित कर लिया जाएगा।

'