Today Breaking News

Ghazipur Jila Panchayat Chunav में हमने बीजेपी को वोट दिया है, सपना सिंह को नहीं - डॉ. वंदना यादव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बीजेपी के जिला पंचायत सदस्‍य डॉ. वंदना यादव ने मतदान के बाद पत्रकारो को बताया कि हमने जिला पंचायत अध्‍यक्ष के चुनाव में सपना सिंह को नही अपने पार्टी भाजपा को वोट दिया है। 

सीएम योगी हमारे साथ अन्‍याय किये है लेकिन हमने पार्टी के साथ गद्दारी नही किया है बल्कि भाजपा के पक्ष में मतदान करके उसकी जीत में योगदान दिया है। उन्‍होने कहा कि हमारे साथ अन्‍याय हुआ है। उन्‍होने कहा कि यदुवंशियो पर भाजपा में लगें दाग को धो दिया है, अबतक पार्टी में भाजपा नेता हरेंद्र यादव, विजय यादव गायक व धर्मदेव यादव को दागी के रूप में देखा जाता है लेकिन हमने यदुवंशियो पर लगे दाग को हटा दिया है और भाजपा में यदुवंशियो की एक नई छवि बनाते हुए अपना त्‍याग किया है।

 
 '