Today Breaking News

Ghazipur: गहमर रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर भूतपूर्व सैनिक संगठन की ओर से रविवार को अनिश्चिकालीन धरना शुरू हो गया। सैनिक संगठन के समर्थन में व्यापारियों ने दो घंटे तक बाजार बंद कर विरोध जताया। केमिस्ट एसोसिएशन ने भी धरने को समर्थन देते हुए दवा की दुकानें बंद रखीं। चेताया कि ट्रेनों का ठहराव होने तक आंदोलन जारी रहेगा। बाद में स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। शाम पांच बजे तक व्यापारी, भूतपूर्व सैनिक, दवा व्यवसायी व ग्रामीण धरने स्थल पर जमे रहे।

भूतपूर्व सैनिकों के धरने में विभिन्न संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। रेलवे स्टेशन स्थित वाहन स्टैंड पर धरना में वक्ताओं ने कहा कि यह फैजियों का गांव है। देश के कोने-कोने में इस गांव के सैनिक तैनात हैं। प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न होने से परेशानी हो रही है। बार-बार शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, धरना जारी रहेगा। संघ अध्यक्ष मारकंडेय सिंह की अगुवाई में स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को रेल मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।


इन ट्रेनों का हो ठहराव

फरक्का एक्सप्रेक्स, हावड़ा-अमृतसर मेल, पंजाब मेल, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, हावड़ा-प्रयागराज, विभुति एक्सप्रेस, कामाख्या-भगत की कोठी एवं मगध एक्सप्रेक्स।


धरने में शामिल

एडवोकेट धीरेंद्र सिंह, मारकंडेय सिंह, शिवानंद सिंह, मन्नू सिंह, मुरली कुशवाहा, अमजद हुसैन, शमीम, शकील कुरैसी, आनंद कुमार, लक्ष्मीकांत उपाध्याय, सच्चिदानंद उपाध्याय, मन्यु सिंह, सुधीर सिंह, संजय सिंह, बिट्टू सिंह, नादेश्वर उपाध्याय, सुनील सिंह आदि।

'