Ghazipur: बिजली चोरी कराने वाले लाइमैनों की खैर नहीं, दर्ज होगी एफआइआर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी कराने वाले लाइमैनों की खैर नहीं। ऐसे लाइनमैनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। फिलहाल ऐसे लाइनमैनों को चिह्नित किया जा रहा है। जो दोषी पाया गया वह बचेगा नहीं। ऐसे कई मामले हैं जहां मोहल्लों में लाइनमैन उपभोक्ताओं से मिलकर महीने में कुछ रकम लेकर बिजली चोरी करवाते हैं।
मोहल्लों में आपूर्ति सप्लाई का पूरा जिम्मा लाइनमैनों पर होता है। वही कनेक्शन देकर बिजली आपूर्ति करवाते हैं। पोल से कनेक्शन देने की जिम्मेदारी उन्हीं की होती है। ऐसे में बहुत से दबंग लाइनमैन जो बिना कनेक्शन के भी पोल से तार खींच कर आपूर्ति चालू करवाते हैं। साथ ही वे बिजली चेकिग के दौरान उन्हें बचाने का दावा भी करते हैं। हालांकि अब ऐसे लाइनमैनों को विभाग रियायत करने के मूड में नहीं दिख रहा है। स्थितियां बदली हैं और ऐसे लाइनमैनों सीधे कार्रवाई की जद में हैं।
चेकिग के दौरान बराबर लाइनमैनों के कार्यों पर भी निगाह रहती है। बिजली चोरी करवाने की शिकायत ऐसे लाइनमैन पर कार्रवाई तय है।- शिवम राय, एसडीओ सदर।