Today Breaking News

गाजीपुर जिला पंचायत अध्‍यक्ष : सपना और कुसुमला के बीच सीधा मुकाबला, मतदान आज 11 से 3 बजे तक, तैयारियां पूरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा से सपना सिंह और सपा से कुसुमलता यादव के बीच सीधा मुकाबला है। 67 जिला पंचायत सदस्यों में जीत के लिए 34 की जरूरत पड़ेगी। पार्टी के आधार पर दोनों दल इस आंकड़े से दूर हैं।

निर्दलीय और अन्य दलों के सदस्यों पर दारोमदार है। फिलहाल दावे दोनों तरफ से जीत के हैं। निर्दल से भाजपा तक पहुंचाने और टिकट दिलवाने में एमएलसी विशाल सिंह चंचल की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही। दूसरी ओर सपना सिंह के मुकाबले सपा से चुनाव लड़ रहीं कुसुमलता यादव को पार्टी का टिकट मिलने के बाद से ही समर्थक सदस्यों का विरोध झेलना पड़ रहा है। हालांकि पार्टी उनकी जीत के दावे कर रही है। दोनों पार्टियां पूरी ताकत से अंतिम समय तक लगी रहीं। सपा ढाई दशक से इस सीट पर काबिज रही है तो भाजपा के लिए जीत नाक का प्रश्न है।


मतदान 11 से तीन बजे तक, तैयारियां पूरी

गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव आज यानि शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कलेक्ट्रेट में होगा। बड़ी संख्या में फोर्स के साथ ही ‘तीसरी आंख’ की इस पर निगहबानी होगी। 11 से तीन बजे तक तक वोट डाले जाएंगे। इसके बाद मतगणना होगा। 500 मीटर के परिक्षेत्र व बैरियर के अंदर मतदाताओं के इतर किसी का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित होगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कलेक्ट्रेट परिसर के चारों ओर ओपियम फैक्ट्री तिराहा, सिद्धेश्वरनगर कालोनी तिराहा, शास्त्रीनगर जिला जज आवास के पास बैरिकेडिंग कराकर एसओ सहित सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की गई है। यह सुरक्षाकर्मी मतदान करने जाने वाले प्रत्येक सदस्य की जांच करेंगे। किसी भी हाल में मतदान स्थल तक कोई मतदाता मोबाइल लेकर नहीं जा पाएगा। कोई सरकारी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति, मंत्री, सांसद, विधायक अन्य जनप्रतिनिधि या किसी भी दल के संगठन के पदाधिकारी जिन्हें सरकारी सुरक्षा प्राप्त है वे मतदान एवं मतगणना स्थल के भीतर प्रवेश नहीं करेंगे।


खुराफातियों के साथ सख्ती से निबटा जाएगा - जिलाधिकारी

चुनाव को लेकर तैयारी मुकम्मल है। 11 से तीन बजे तक मतदान फिर मतगणना होगी। अराजकता फैलाने, हुड़दंगई की तनिक कोशिश करने वाले खुराफातियों के साथ सख्ती से निबटा जाएगा। बैरिकेडिंग के अंदर वह लोग कतई नहीं जा पाएंगे जो इसके लिए अधिकृत नहीं हैं।-मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी।

'