Today Breaking News

Ghazipur: सिलेंडर लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी, पुलिस ने सरजू पांडेय पार्क तक नहीं जाने दिया जुलूस, हुई तीखी झड़प

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लगातार बढ़ती महंगाई और पेट्रोलियम प्रदार्थों के साथ रसोई ईंधन एवं खाद्य सामग्री की मूल्य वृद्धि से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को सड़क पर उतर आए। सरकारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कचहरी तक जाने के लिए आमघाट गांधी पार्क से जुलूस लेकर निकले। ओपियम फैक्ट्री के पास पुलिस ने प्रशासन ने जुलूस को रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। बावजूद इसके पुलिस ने आगे नहीं जाने दिया।

महंगाई के विरोध में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां, सिलेंडर लेकर सरकारों के खिलाफ नारेबाजी करते आमघाट गांधी पार्क से जुलूस लेकर सरजू पांडेय पार्क के लिए निकले। मिश्रबाजार, महुआबाग होते हुए जैसे ही जुलूस ओपियम फैक्ट्री के पास पहुंचे, पुलिस ने जबरदस्ती रोक लिया। इसको लेकर कार्यकर्ताओं की तीखी झपड़ हुई। बावजूद इसके पुलिस ने आगे नहीं जाने दिया। 


जिला अध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह ने लिया। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते खाद्य तेलों, रसोई गैस, दाल और अन्य घरेलू सामानों एवं आवश्यक वस्तुओं तथा डीजल पेट्रोल के मूल्यों में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे आम आदमी त्रस्त हो गया है। पिछले 2 महीने में केंद्र सरकार ने ईंधन के दाम 29 बार बढ़ाए। शहर अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि चुनाव में वादा किए थे कि हम कुर्सी पर बैठते ही 100 दिन के अंदर महंगाई कम कर देंगे, लेकिन महंगाई कम करने की बात तो दूर रही, महंगाई बढ़ती ही जा रही है। 

वर्तमान समय में जंगल राज कायम हो गया है, दलितों और कमजोर पर जुल्मों सितम ढाए जा रहे हैं। आए दिन हत्याएं हो रही हैं, मजदूर महंगाई से परेशान है, महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या आम बात हो गई है। प्रदर्शन में पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, रविकांत राय, आनंद राय, राजीव सिंह, लाल साहब यादव, मंसूर ज़ैदी उर्फ शंटू, अजय कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार गुप्ता, ऊषा चतुर्वेदी, सीमा विश्वकर्मा, आशुतोष गुप्ता, माधव कृष्ण, शबीहुल हसन, आदिल, राम नगीना पांडेय, मनीष कुमार राय, अनुराग पांडेय, अजय दुबे, हरिवंश चौहान, दिव्यांशु पांडेय, मीरा चौबे, मुन्नी, कुंती, भवानी, महबूब निशा, सोनू बेगम, सरोज उपाध्याय, नफीसा, अवधेश भारती, शमीउल्लाह, मोहम्मद कुद्दूस, संदीप कुमार विश्वकर्मा, माया, सरोज, अरुणा, सुनीता कश्यप, रामअवध सिंह, सुरेश राजभर, दिग्विजय मद्धेशिया, आफताब, जीउत यादव, अनिल चौहान आदि शामिल रहे।

'