Today Breaking News

Ghazipur: यातायात पुलिस गाजीपुर ने नगर में रैली निकाल कार्यक्रम के प्रति लोगों को किया जागरूक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 10 जुलाई को जिला मुख्यालय एवं बाह्य स्थित न्यायालयों में तथा तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 

राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों/विभागों द्वारा चिन्हित किए जाने वाले मामलों में से वर्ष 2020 एवं 2021 में लम्बित ई-चालानों का निस्तारण एकमुश्त समाधान किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को यातायात पुलिस ने नगर में जागरूकता रैली निकाला।


रैली कचहरी प्रारंभ हुई ओपियम फैक्ट्री, महुआबाग, मिश्रबाजार, लालदरवाजा, पचरस्ता, प्रकाश टाकिज, टाउनहाल, स्टीमरघाट, चीतनाथ, नखास, तुलसिया का पुल, एमएएच इंटर कालेज, टेड़वा होते हुए रौजा त्रिमुहानी तक गई।


यातायात प्रभारी अजय सिंह कसाना के नेतृत्व में निकली रैली में शामिल यातायात पुलिस लोगों से अपील करती चल रही थी कि लोक अदालत में लंबित चालानी वादों के निस्तारण कार्यक्रम में उपस्थित होकर चालानों/वादों का निस्तारण सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पुलिस कर्मी कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों से मास्क लगाने अपील के साथ ही कार्यक्रम से संबंधित पम्पलेट का वितरण करते चल रहे थे।


'