Ghazipur: BSNL कर्मियों ने किया भूख हड़ताल, बीएसएनएल 4G सेवा तत्काल शुरू करने समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में केंद्रीय एयूएबी के आह्वान पर भूख हड़ताल पीरनगर बीएसएनएल (BSNL) दूरभाष केंद्र पर किया गया।
बीएसएनएल द्वारा 4जी सेवा तत्काल शुरू करने और बीएसएनएल के पुनरुद्धार के लिए अन्य उपायों को लागू करने, प्रत्येक माह की नियत तिथि पर वेतन का भुगतान करने, बीएसएनएल को 39,000 करोड़ रुपये के मूल बकाए का भुगतान करने, तृतीय वेतन पुनरीक्षण का निपटारा करने, पेंशन संशोधन, 30 प्रतिशत सेवानिवृत्ति लाभ एवं अन्य मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है.
जिसमे बीएसएनएल ई यू के अध्यक्ष राकेश मौर्य,जिला सचिव अपरवल यादव, अधिकारी एसोसिएशन के जिला सचिव नफीस अहमद एवम जितेंद्र यादव , एनएफटीई के जिला सचिव उमा शंकर प्रजापति अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी जिसमे पंकज निराला, आशुतोष सिद्धार्थ,,राजित कुशवाहा, आदि लोग दोपहर भोजनावकास के समय अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी भूख हड़ताल को सफल बनाने के लिए उपस्थित हुए,जिसमे एस के राय,रविन्द्र सिंह,पंकज निराला,अरविंद कुशवाहा,राजेश यादव,राजेश कुशवाहा,मनू मेहरा,रविन्द्र कनौजिया,राजहंश कुशवाहा,प्रेम लता श्रीवास्तव,लोगो ने जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया एवम सरकार अगर नही मानती है तो आगे भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा ।ये सरकार कर्मचारी विरोधी सरकार है।