गाजीपुर समेत 29 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी इधर से उधर, यहां देखें- पूरी लिस्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मंगलवार को बड़े पैमाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को फिर इधर से उधर किया गया है। शिक्षा महकमे के कुल 37 अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है, जबकि ग़ाजीपुर समेत 29 जिलों में बीएसए बदल गए हैं। इनमें से कई लंबे समय से एक ही जिले में जमे थे। अधिकांश बीएसए दूसरे जिले में तैनाती पाने में सफल रहे हैं। कई को करीबी जिला मिल गया है।
इस फेरबदल में प्रशिक्षण संस्थान के कुछ प्रवक्ताओं को ही बीएसए बनने का मौका मिला है। वहीं, रायबरेली, अमेठी व प्रतापगढ़ के बीएसए को प्रशिक्षण संस्थान व कैंप कार्यालय भेजा गया है। इसके पहले बीती 30 जून को भी कई बीएसए बदले गए थे। शासन ने नवीन तैनाती स्थान पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।
अधिकारी का नाम : वर्तमान तैनाती : नई तैनाती
1. सत्येंद्र कुमार ढाका : बीएसए मेरठ : बीएसए अलीगढ़
2. रमेंद्र कुमार सिंह : बीएसए सहारनपुर : बीएसए गोरखपुर
3. विजय प्रताप सिंह : बीएसए मैनपुरी : बीएसए लखनऊ
4. लक्ष्मीकांत पांडेय : बीएसए अलीगढ़ : बीएसए लखीमपुर खीरी
5. अंजलि अग्रवाल : बीएसए कासगंज : बीएसए फीरोजाबाद
6. संजय कुमार कुशवाहा : बीएसए प्रयागराज : बीएसए फतेहुपुर
7. शिवेंद्र प्रताप सिंह : बीएसए फतेहपुर : बीएसए रायबरेली
8. भोलेंद्र प्रताप सिंह : बीएसए चंदौली : बीएसए अंबेडकरनगर
9. अमित कुमार सिंह : बीएसए भदोही : बीएसए प्रतापगढ़
10. गोरखनाथ पटेल : बीएसए सोनभद्र : बीएसए जौनपुर
11. अरविंद पाठक : बीएसए फीरोजाबाद : बीएसए अमेठी
12. बुद्धप्रिय सिंह : बीएसए लखीमपुर खीरी : बीएसए मुरादाबाद
13. भूपेंद्र नारायण सिंह : बीएसए गोरखपुर : बीएसए भदोही
14. सत्येंद्र कुमार सिंह : बीएसए संतकबीर नगर : बीएसए चंदौली
15. हेमंत राव : बीएसए हरदोई : बीएसए गाजीपुर
16. योगेंद्र कुमार : बीएसए मुरादाबाद : बीएसए मेरठ
17. वीरेंद्र प्रताप सिंह : बीएसए संभल : बीएसए हरदोई
18. अतुल कुमार : बीएसए अंबेडकर नगर : बीएसए आजमगढ़
19. हरिवंश कुमार : बीएसए झांसी : बीएसए सोनभद्र
20. राजीव कुमार : बीएसए आगरा : बीएसए कासगंज
21. कमल सिंह : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट गौतमबुद्ध नगर : बीएसए मैनपुरी
22. वेदराम : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मुरादाबाद : बीएसए झांसी
23. अंबरीश कुमार : बीएसए आजमगढ़ : बीएसए सहारनपुर
24. प्रवीण कुमार तिवारी : बीएसए जौनपुर : बीएसए प्रयागराज
25. राजेश कुमार सिंह : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट : बागपत बीएसए मथुरा
26. कल्पना सिंह : बीएसए इटावा : बीएसए रामपुर
27. उमानाथ : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट गाजीपुर : बीएसए इटावा
28. अजय कुमार सिंह : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट लखनऊ : बीएसए संभल
29. मनिराम सिंह : विधि अधिकारी शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बलिया
30. अशोक कुमार सिंह : बीएसए प्रतापगढ़ : प्रवक्ता सीटीई प्रयागराज
31. विनोद कुमार मिश्र : बीएसए अमेठी : विधि अधिकारी शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ
32. जग प्रसाद मिश्र : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सीतापुर : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट लखीमपुर खीरी
33. अमिता सिंह : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट रायबरेली : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट लखनऊ
34. आनंद प्रकाश शर्मा : बीएसए रायबरेली : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बरेली
35. दिनेश कुमार : संबद्ध शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ : वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कानपुर देहात
36. मनोज कुमार मिश्र : संबद्ध शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ : विशेषज्ञ राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ
37. ऐश्वर्या लक्ष्मी : बीएसए रामपुर : बाध्य प्रतीक्षा
#उत्तरप्रदेश : 28 बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) का हुआ ट्रांसफर pic.twitter.com/R0aoA58DPk
— Ghazipur News (@GhazipurNewsIn) July 14, 2021