Today Breaking News

Ghazipur: नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सदर ब्लाक सहित जिले के अन्य सभी ब्लाक मुख्यालयों पर मंगलवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों को पद एवं गोपनीयत की शपथ दिलाई गई। इसके बाद ब्लाक प्रमुख बीडीसी सदस्यों को सत्यनिष्ठ एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों के साथ ही बीडीसी सदस्यों में उत्साह रहा।

सदर ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ बालगोविंद शुक्ला में नवनिर्वाचित सदर प्रमुख ममता यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद ब्लाक प्रमुख ने बीडीसी सदस्यों को सत्यनिष्ठ एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ममता यादव ने कहा कि मैं बीडीसी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मुझे मान-सम्मान देते हुए जीत का ताज पहनाया। मैं कोई भी ऐसा कार्य नहीं करुंगी, जिससे आपके मान-सम्मान को ठेंस पहुंचे। आप लोगों के सहयोग से क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह ने ब्लाक प्रमुख को बधाई देते हुए कहा कि इस चुनाव में पूर्व ब्लाक प्रमुख शशिपाल सिंह घूरा ने किंगमेकर की भूमिका निभाते हुए सदर ब्लाक प्रमुख की सीट भाजपा की झोली में डालने का कार्य किया।


उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में बताते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की। विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने ब्लाक प्रमुख को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने सदर ब्लाक से बम्पर मतों से जीत हासिल कर रिकार्ड बनाया है। 


उन्होंने सरकारों की उपब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि विकास कार्यों से जनता संतुष्ट है और सरकार के साथ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है। इस विकास का इनाम जनता विधानसभा चुनाव में पुनः योगी आदित्यनाथ को गड्डी पर बैठाकर देगी।

पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शशिपाल सिंह घूरा में ब्लाक प्रमुख सीमा यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय, ब्लाक प्रमुख पति राजदेव यादव सहित अन्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर अच्छेलाल गुप्ता, गोपाल राय, महामंत्री प्रवीण सिंह, रामनरेश कुशवाहा, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष भयंकर सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा यादव, कमलेश सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, ग्राम प्रधान जोगी यादव, प्रधान संजय यादव आदि मौजूद थे।

'