गाजीपुर के 16 ब्लाकों में नामांकन सम्पन्न, बीजेपी के दो और सपा के एक प्रत्याशी का निर्विरोध चुना जाना तय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले के 16 ब्लाकों के प्रमुख पद के लिए आज शांतिपूर्वक नामांकन सम्पन्न हो गया। जिसमे तीन ब्लाकों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने जाने की पूरी सम्भावना है। बस औपचारिकता बाकी है। निर्विरोध होने वाले तीन प्रमुख में से दो भाजपा के रेवतीपुर से अजिताभ राय राहुल और भांवरकोल से श्रद्धा राय के खिलाफ किसी ने नामांकन दाखिल नही किया है।
वहीं देवकली से सपा के माधुरी यादव ने नामांकन दाखिल किया है उनके साथ ही उन्ही के समर्थक ने नामांकन किया है। पूरी सम्भावना है कि कल वह अपना नामांकन वापस ले लेगा और माधुरी यादव निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित हो सकती है। मुहम्मदाबाद से भाजपा प्रत्याशी अवधेश राय और उत्सव राय उर्फ अप्पू राय ने दो-दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया है। कासिमाबाद से सपा प्रत्याशी जयंहिद यादव और भाजपा प्रत्याशी मनोज गुप्ता ने दो-दो सेटों में नामांकन दाखिल किया है। बिरनो में भाजपा प्रत्याशी राजन सिंह और सपा प्रत्याशी जितेश यादव ने पर्चा दाखिल किया है। मरदह ब्लाक में सपा के विजय यादव, भाजपा से सीता सिंह, कन्हैया यादव, हरीशचंद्र, प्रांशु सिंह व इंदर यादव ने पर्चा दाखिल किया है।
भदौरा से नरगिस खातून व भाजपा के रीना सिंह ने पर्चा दाखिल किया है। जमानियां से सपा प्रत्याशी मनीषा कुशवाहा व निर्दल पूजा तिवारी ने नामांकन दाखिल किया है। करंडा ब्लाक में आशीष यादव, राजवंती देवी, शीला देवी ने नामांकन दाखिल किया है। मनिहारी ब्लाक में सुधाकर राम, मुन्नी लाल, नंदलाल रवि, अजय राम ने पर्चा दाखिल किया है। सैदपुर ब्लाक में हीरा यादव, आशीष यादव व वीरेंद्र यादव ने पर्चा दाखिल किया है।
सादात ब्लाक प्रमुख पद हेतु गुरुवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले नामांकन करने पहुंची भाजपा प्रत्याशी व पूर्व प्रमुख कवली देवी ने दो सेट में नामांकन किया। इसके कुछ देर बाद सपा की प्रत्याशी उषा सोनकर ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। तीसरे प्रत्याशी लल्लन राम रहे, जिन्होंने एक सेट में अपना पर्चा भरा। जखनियां ब्लाक में सपा से मीरा देवी, मुन्नी देवी और भाजपा से इंदू देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया है। बाराचंवर ब्लाक में वीजेंद्र सिंह व शिवशंकर सिंह ने नामांकन दाखिल किया। गाजीपुर सदर ब्लाक में ममता यादव और मोहरा देवी ने पर्चा दाखिल किया है।