Today Breaking News

Ghazipur: जिलाधिकारी ने सभी विकास योजनाओं को तय समय पर पूरा करने के लिए दिया आदेश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विकास योजनाओं को नियत समय पर पूरा कराएं। सभी विभाग राजस्व का लक्ष्य हासिल करने के लिए ठोस व कारगर कदम उठाएं। यह बात डीएम एम.पी.सिंह ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में हुई कर-करेत्तर मासिक स्टाफ समीक्षा बैठक में कही।

जिलाधिकारी ने आडिट आपत्ति, अंश निर्धारण, आईजीआरएस, मोटर देय, सिचाई, चकबंदी, व्यापार कर, विद्युत देय, आबकारी, औद्योगिक ऋण, बाट माप, बैंक देय, परिवहन, मंडी समिति, वन विभाग, स्टांप, नगर पालिका के कार्यो की समीक्षा की। डीएम ने जनपद के बड़े बकाएदारों से वसूली, विभागीय राजस्व प्राप्ति की प्रगति, पांच वर्ष से अधिक पुराने राजस्व वादों के निस्तारण, दो लाख रुपये से अधिक धनराशि के बकाएदारों, आवास स्थल आवंटन की प्रगति की स्थिति, मत्स्य/तालाब, पोखरों के आवंटन की प्रगति, कुम्हारी कला, आम आदमी बीमा योजना की प्रगति का हाल जाना। कहा कि राजस्व वसूली में किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।


इसी क्रम में जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्य की समीक्षा की। राजकीय निर्माण निगम व सरकारी संघ वाराणसी द्वारा समय पर कार्य पूरा न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी। राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड बलिया, सीएनडीएस की ओर से मरदह में कार्य समय पर पूरा न होने पर जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। राजकीय निर्माण निगम वाराणसी व भदोही कार्यदायी संस्था, प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड वाराणसी की ओर से समय पर कार्य पूरा न करने पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।


जिलाधिकारी ने स्टेडियम का कार्य अपूर्ण पाए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से कहा कि कार्य जहां शुरू नहीं किया,उसे तत्काल शुरू कराकर हैंडओवर किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्याें में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्या, अधिशासी अभियंता जल निगम, लोक निर्माण विभाग, संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।

'