Ghazipur: 250 कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. फतेउल्लाहपुर स्थित आइडी मेमोरियल ग्रुप आफ कालेजे की ओर से कोराना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस मौके पर करीब 250 कोरोना योद्धाओं को बुके, अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रबंधक निदेशक आनंद सिंह ने कहा कि उनकी पारिवारिक पृष्टभूमि सदा ही राष्ट्रप्रेम की रही है जिसकी वजह से इस महामारी में भी पूरा परिवार अनवरत सेवा में लगा रहा। निदेशक आदित्य सिंह ने कहा कि हमारी टीम ने गांव-गांव घूम कर मास्क, सैनिटाइजर एवं खाने का वितरण किया था। सत्यदेव ग्रुप आफ कालेज के प्रबंध निदेशक सानंद सिंह ने एकाग्रता की भावना एवं आम जनमानस की सेवा पर जोर दिया।
इससे पूर्व बच्चियों ने स्वागत गान से झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह, सीओ सिटी तेजस्वी चावला, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, भाजपा महामंत्री प्रवीण सिंह एवं ओमप्रकाश राय, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. राजेश सिंह, डा. जेएस राय, डा. मृत्युंजय सिंह, डा. राजेश सिंह, डा. आभाराय, डा. राजेश राय, डा. आनंद सिंह आदि थे। अध्यक्षता गंगा प्रसाद सिंह एवं संचालन डा.डीपी सिंह ने किया।
कोरोना संक्रमण दर घटने पर बढ़ी लापरवाही
कोरोना वायरस की भयावहता से देश के हर लोग वाकिफ हैं। संक्रमण से कई की जान बेसमय चली गई। कई लोगों ने अपनों को खोया है तो कई ने उनके चेहरों तक को नहीं देख पाया है। इन दिनों कोरोना संक्रमण का प्रभाव थोड़ा कम हुआ है तो लोग पूरी तरह से बेपरवाह हो गए हैं। हर जगह भीड़ लग रही है। पुलिस कर्मी भी मास्क लगाने में लापरवाही बरतने लगे हैं।
इससे पहले कुछ हद तक लोगों ने कोविड-19 के नियमों का पालन किया था। इस बार तो अनलाक-पांच में मिली छूट ने सारी सीमाओं को तोड़ दिया। हर ओर लोगों की भीड़ भरमार हो गई है। बिना शारीरिक दूरी के ही जमघट लगाए रहते हैं। चाहे दुकान, मकान, होटल, सैलून, ठेला, ज्वेलरी, कपड़ा की दुकान, बर्तन, मिठाई, रेस्टोरेंट में भीड़ लग रही है। पुलिसिया दबिश पूरी तरह कम हो गई है। पुलिस वाले खुद न मास्क लगा रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी के पालन पर ध्यान दे रहे हैं। वाहन चालक व मोटरसाइकिल सवार इसमें बढ़ चढ़कर शामिल हो रहे हैं। पूरे नियम कानून की धज्जियां इन दिनों उड़ाई जा रही हैं। डाक्टर हमेशा सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं।
सभी लोगों को पूरी सजगता के साथ रहना चाहिए। बेवजह घरों से नहीं निकलना चाहिए। अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। तीसरी लहर को देखते हुए सावधानी अत्यंत जरूरी है। भीड़ न लगे, इसे लेकर एक प्लान बनाकर काम किया जाएगा।-रमेश मौर्य, उपजिलाधिकारी सेवराई।