Ghazipur: गहमर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर आंदोलन हुआ उग्र, रेलवे को 23 तक अल्टीमेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के पुनः ठहराव को लेकर सोमवार को गहमर स्टेशन परिसर में आंदोलन जारी रहा। ट्रेन ठहराव समिति के नेतृत्व में पूर्व सैनिक, व्यापारमंडल सहित ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत गहमर स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग एकजुट हुए और ट्रेनों का जल्द से जल्द ठहराव शुरू कराये जाने की मांग की।
रेलवे को 23 जुलाई तक का अल्टीमेटम देते हुए उग्र विरोध प्रदर्शन की बात कही। चेतावनी दी गयी है कि जब तक ट्रेनों का ठहराव प्रारंभ नहीं हो जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रखा जायेगा।
रेलवे स्टेशन पार्किंग में चल रहे अनिश्चित कालीन धरने के दूसरे दिन सोमवार को भी आंदोलनकारी जुटे रहे। दूसरे दिन भी धरना स्थल पर भूतपूर्व सैनिक संगठन, व्यापार मंडल व रेल पुनः ठहराव समिति की एक बैठक हुई। जहां पूर्व सैनिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष सूबेदार मेजर मार्कण्डेय सिंह ने कहा कि 22 जुलाई गुरुवार को गहमर के पकड़ीतर मैदान से गहमर रेलवे स्टेशन तक कैंडल मार्च किया जायेगा। वहीं 23 जुलाई शुक्रवार को रेलवे प्रशासन के खिलाफ पूरे गांव में काला झंडा फहराया जायेगा।
अगर 25 जुलाई तक ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ, तो 26 जुलाई को दानापुर-पंडित दीन दयाल नगर रेल मार्ग जाम कर ट्रेनों का परिचालन रोका जायेगा। बाद धरना स्थल से उठकर सभी ने रेलवे स्टेशन के माध्यम से डीआरएम को पत्रक सौंपकर रेल चक्का जाम की सूचना दी। इस दौरान रेल ठहराव समिति के संयोजक हृदय नारायण सिंह, सुधीर सिंह, अमित सिंह, व्यापार मंडल के महामंत्री दुर्गा चौरसिया, राजेश उपाध्याय, बुल्लू सिंह, अमित सिंह, शशि सिंह, झुन्नु सिंह, कुणाल सिंह आदि मौजूद रहे।