Today Breaking News

Ghazipur Barish News Update: गाजीपुर में रूठे बदरा बरसे महज 142 मिलीमीटर पानी!

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में 1 जून से 22 जुलाई तक 142 मिलीमीटर बारिश हुई है। जो बीते वर्ष से 12 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 

बारिश कम होने के कारण किसानों को खेतों में पंपसेट चलाकर धान की रोपाई करानी पड़ रहीं है। वहीं अधिकतर किसान बारिश होने के इंतजार में है। कृषि विज्ञान केंद्र के पुर्वानुमान अनुसार बादल छाए रहेंगे। बूदांबांदी के साथ मध्यम बारिश होगी। 


बारिश कम होने के कारण नदी का बढ़ाव भी थम गया है, जिससे नदी के किनारों पर बसे गांवों ने राहत की सांस ली है। लेकिन बारिश नहीं होने के कारण किसानों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। धान की खेती के लिए किसान बारिश की उम्मीद कर रहें थे, लेकिन 15 जुलाई के बाद बारिश थम गया है। मौसम वैज्ञानिक कपिल शर्मा ने बताया कि अबतक बारिश के बीते वर्ष से 12 प्रतिशत कम हुई है। एक जून से 22 जुलाई तक 142 मिलीमीटर बारिश हुई है। पांच दिन तक तेज बारिश होने की संभावना कम है। मौसम में उमस बना रहेंगा।

'