Today Breaking News

बलिया में पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी समेत 3 पर जिपं सदस्य अपहरण के मामले में FIR दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर खेल शुरू हो गया है। सदस्यों को उनके घर नहीं पहुंचने पर पुलिस ने उनके परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को बांसडीहरोड थाने में वार्ड 10 के जिला पंचायत सदस्य रमेश वर्मा निवासी अकटहां (छितौनी) के पिता मंगला वर्मा ने तहरीर दिया था। बुधवार को पुलिस ने अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी आनंद चौधरी के पिता व पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, उनके चाचा दिनेश चौधरी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित यादव पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस इन सभी की तलाश में जुट गई है।

जिपं सदस्य के पिता मंगला वर्मा ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 17 जून की शाम ये सभी लोग मेरे बेटे को बैठक में भाग लेने के लिए ले गए। उसके बाद से ही वह गायब है और उसका मोबाइल फोन भी बंद चल रहा है। ये सभी मेरे बेटे को बंधक बना लिए हैं। एसओ सुनील लांबा ने बताया कि सदस्य के पिता की तहरीर पर पूर्व मंत्री समेत अन्य पर अपहरण का मुकदमा कायम कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।


मनियर थाने में भी पड़ी तहरीर

मनियर के जिला पंचायत वार्ड 16 के सदस्य असगर अली उर्फ गुड्डू मलिक के गायब होने की तहरीर उनके पिता जमालुद्दीन निवासी पुरुषोत्तम पट्टी ने मनियर थाने में मंगलवार को दी है। उन्होंने पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी समेत तीन नामजद व 10-12 अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया है कि 17 जून 2021 को मेरे दरवाजे पर आए और मेरे पुत्र को साथ लेकर चले गए। 23 जून से उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। आशंका है कि मेरे पुत्र के साथ कोई दुर्घटना न हो जाय। थानाध्यक्ष मनियर शैलेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। इसकी जांच की जा रही है।


मंत्री उपेंद्र तिवारी हताशा में करा रहे कार्रवाई : अंबिका चौधरी

पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने बताया कि मंत्री उपेंद्र तिवारी अपने विधान सभा क्षेत्र फेफना में जिला पंचायत सदस्य की सभी सीटें हार चुके हैं। इससे वह पूरी तरह हताश हो चुके हैं। इस तरह की कार्रवाई मेरे ऊपर करा रहे हैं।

'