Today Breaking News

Ghazipur: खेत में भुट्टा तोड़ रहे किसान की सर्पदंश से मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव स्थित खेत में सोमवार की देर शाम खेत से भुट्टा तोड़ रहे किसान की सर्पदंश से मौत हो गई। अंध विश्वास के चक्कर में परिजन झाड़-फूंक के लिए अमवां सती धाम ले गए। हालत में सुधार नहीं होने पर मऊ स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विशुनपुरा गांव निवासी नंदलाल राजभर(40) देर शाम घर के बाहर अपने खेत में लगे फसल से मक्का (भुट्टा) तोड़ रहे थे। तभी पैर से कोबरा सर्प दब गया और उसने तीन से चार बार डंस लिया। किसान के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोस के लोग पहले उसे अमवा सती धाम ले गए। शरीर मे विष न चढ़े, इसके लिए लोगों ने पैर को रस्सी से बांध दी, लेकिन उस रस्सी को अमवा सती धाम में खोल दिया गया।


हालत गंभीर होता देख किसान को मऊ के फातिमा अस्पताल ले गए। जहां किसान ने दम तोड़ दिया। मौत की जानकारी होते ही पत्नी इशरावती देवी, पुत्र संतोष, पप्पू, राजा, गुड्डू और पुत्री रेखा के बिलखने से मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

'