Today Breaking News

पुलिस के डर से जिपं सदस्य के परिवार ने छोड़ा घर, फेसबुक पर पोस्ट कर लगाए गंभीर आरोप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बिल्थरारोड निवासी वार्ड सं. 28 से निर्दल जिलापंचायत सदस्य और कांग्रेसी नेता जनार्दन यादव ने उभांव पुलिस पर परिजनों को अनावश्यक भयभीत करने का आरोप लगाया है। फेसबुक पर ही पोस्टकर जनार्दन यादव ने अपना पक्ष रखा है। कहा कि पुलिस द्वारा परेशान करने और सत्तापक्ष के दबाव में राजनीतिक छवि खराब करने की नियत से उनके घर पर दबिश दिया जा रहा है।

आरोप लगाया कि पुलिस के उत्पीड़न और कार्यशैली से पूरा परिवार भयभीत है और पुलिस के भय से आज परिवार एवं बच्चे घर छोड़ने को मजबूर हो गए। जिपं सदस्य जनार्दन यादव में पूरे पोस्ट में पुलिस के कार्रवाई को गलत और सत्तापक्ष के दबाव में किया गया कार्रवाई बताया है और जिलापंचायत अध्यक्ष के चुनाव में शासन के दबाव में वोट करने के लिए परेशान का करने का भी इशारा किया है। जनार्दन यादव ने पुलिस द्वारा मणिपुर नंबर के स्कार्पियों को नहर से बरामद किए जाने के दावे को भी गलत बताया और कहा कि इस गाड़ी को पुलिस ने गाड़ी मालिक गिरिजाशंकर तिवारी के घर के पास अखोप से ही ले गई है।


अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जिस गाड़ी को पुलिस संदिग्ध बता रही है, उसी गाड़ी से लगातार तीन महीने तक लाकडाउन में उनके द्वारा जरुरतमंदों तक राशन और राहत सामान पहुंचाया गया। जिससे लोगों का भला हुआ और इस गाड़ी का लाकडाउन में तत्कालीन एसडीएम द्वारा पास भी जारी किया गया था। जनार्दन यादव ने किसी के दबाव में अपने वोट का समझौता न करने का संकल्प दोहराया है।


'