Ghazipur: पैसेंजर ट्रेनों के संचालन एवं गहमर स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस, पंजाब मेल समेत प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग, गहमर में पूर्व सैनिक हुए लामबंद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना के दौरान गहमर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव समाप्त होने के बाद दुश्वारियां झेल रहे सैनिक परिवारों और पूर्व सैनिकों का धैर्य जबाव दे गया है। ट्रेनों के संचालन के बाद उनका ठहराव फिर से शुरू करने के लिए हजारों लोग लामबंद हो गए हैं।
देश भर में विभिन्न शहरों में जाने के लिए अब बनारस से ट्रेन पकड़ना दुश्वारी हो गई है और फिर से ट्रेनों रोकने की मांग आंदोलन में बदल गई। सैनिकों के परिजनों और पूर्व सैनिकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ट्रेनें रोकने की मांग की है, साथ ही चेतावनी भी दी गयी है कि अगर ट्रेनों का जल्द ठहराव शुरू नहीं कराया गया, तो 18 जुलाई से अनिश्चित कालीन धरना एवं अनशन प्रारंभ कर दिया जायेगा। गहमर रेलवे स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेक्स, पंजाब मेल, विभूति एक्सप्रेस, कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेस व मगध एक्सप्रेस के ठहराव को फिर से शुरू कराये जाने की मांग की गयी है।
इसे लेकर पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने अपने कार्यालय में रविवार को बैठक कर रेल विभाग से मांग की है। संगठन के अध्यक्ष मारकंडेय सिंह ने कहा कि यहां ट्रेनों के ठहराव कराने की मांग लगातार कई दिनों से की जा रही है। हम लोगों के सब्र का बांध अब टूट चुका है। जनप्रतिनिधियों से लेकर शासन-प्रशासन तक हम अपनी मांग के संबंध में कहर देख चुके हैं। कोई अमल नहीं की जा रही है।
अब केवल आंदोलन का ही रास्ता बच गया है। इसलिए अब संगठन गांवों व रेल संघर्ष समिति के साथ मिलकर 18 जुलाई से रेलवे के खिलाफ अनिश्चित कालीन अनशन प्रारंभ करेगा। रेलवे पुन: ठहराव समिति के संयोजक गहमर इंटर कालेज के पूर्व प्रवक्ता हृदय नारायण सिंह ने कहा कि यह गांव रेलवे के पक्षपाती रवैये से आहत हो चुका है। छह माह से इस समस्या को लेकर पत्राचार व सम्पर्क करके थक चुके हैं। बूढ़े-बीमार, सैनिक, व्यवसाई अब काफी त्रस्त हो गये हैं। दानापुर मंडल के डीआरएम से लेकर दिल्ली तक मंत्री से भी मिला जा चुका है।
फिर भी कोई हल नहीं निकाला गया। इसलिए 18 जुलाई से इसके खिलाफ मोर्चा खोला जा रहा है। कहा कि यह धरना तब तक चलेगा, जब तक रेल विभाग मांगों को पूरी नहीं कर देता। इसके लिए जन संम्पर्क कर लोगों का आह्वान किया जायेगा। इस धरना के लिए जिले के व रेल विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
इस दौरान गहमर इंटर कालेज के पूर्व प्रबंधक हे-राम सिंह, आप प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, पूर्व सैनिक महेन्द्र उपाध्याय, आन्नद सिंह, पूर्व सैनिक अनिल सिंह, अनिल सिंह, पूर्व सैनिक कुनाल सिंह, पूर्व सैनिक शिवानंद सिंह, पूर्व सैनिक मदन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, चंदन सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन रेल संघर्ष समिति के संचालक सुधीर सिंह ने किया।