Ghazipur: जांच अधिकारी के सामने ही कोटेदार और ग्रामीणों के बीच गाली-गलौज और मारपीट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कबीरपुर के कोटेदार के खिलाफ मिली शिकायत का भौतिक सत्यापन करने पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक को जांच का कार्य बीच में ही रोकना पड़ा। जांच अधिकारी के सामने ही कोटेदार और ग्रामीणों के बीच गाली-गलौज और मारपीट होने लगी। सूचना पर पहुंची बहरियाबाद पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।
सादात ब्लाक अंतर्गत कबीरपुर ग्रामसभा के कोटेदार रामबली राम को शुक्रवार को ग्रामीणों राशन को ब्लैक में बेचते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। कोटेदार ने अवैध तरीके से जिस व्यक्ति को राशन बेचा था उससे भी राशन लेकर जाते समय ग्रामीणों से काफी हो-हुज्जत हुआ था। गांव का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। कार्ड धारकों ने यह भी शिकायत की थी कि मानक के अनुसार उन्हें राशन नहीं मिलता और घटतौली की भी शिकायत की।
मौके पर पहुंचे शब्दभेदी सेना के लोगों ने भी इस मामले को लेकर तहसील मुख्यालय पर आवाज उठाने की चेतावनी दी थी। शनिवार को अपराह्न बाद जांच करने पहुंचे जखनियां के आपूर्ति निरीक्षक अमित कुमार ने ग्रामीणों के बयान और सत्यापन के दौरान घटतौली की शिकायत को सच पाया। अभी वह स्टॉक मिलान आदि का कार्य करते तभी ग्रामीणों और कोटेदार के बीच गाली-गलौज शुरू हो गया। स्थिति मारपीट तक पहुंच गई।
जांच का कार्य बीच में ही रोकना पड़ा। सूचना पर पहुंची बहरियाबाद पुलिस ने भीड़ को तितर बितर कर मामला रफा दफा कराया। आपूर्ति निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि घटतौली करने के लिए कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।