Today Breaking News

डीएम साहब! आदेश के बाद भी नहीं हटा कब्ज़ा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग्राम प्रधान व तहसील प्रशासन की मिली भगत से लोग गांव स्थिति ताल पोखरों पर धड़ल्ले से अतिक्रमण कर रहे है मगर प्रशासनिक सुस्ती का आलम यह है कि अवैध अतिक्रमण हटाने का आदेश उच्चाधिकारियों द्वारा निर्गत किये जाने के बाद भी कब्जा नहीं हट रहा है। वैसे तो गाजीपुर जनपद के अधिकांश क्षेत्र के अधिकांश ग्रामों में ताल पोखरों पर अवैध कब्जे की होड़ सी लगी हुई है।

उदाहरण स्वरूप मुहम्मदाबाद विकास खंड तराव भांवरकोल निवासी पप्पू पांडेय ने जिलाधिकारी को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजे शिकायत पत्र के माध्यम से बताया कि राजेंद्र पांडेय पिता राम बायस पांडेय उनके ग्राम के 51 एयर और 49 एअर ग्राम सभा की बंजर जमीन और पंचायत भवन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। 

पप्पू पांडेय ने इसकी शिकायत तहसीलदार समेत एसडीएम से भी की थी। हल्का लेखपाल द्वारा जांच कर अवैध अतिक्रमण की रिपोर्ट भी तहसील प्रशासन को सौंपी। 

जिस पर 21 नवंबर 2020 को तहसीलदार को तत्काल कब्जा हटवाने का आदेश दिया। मगर अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

पप्पू पांडेय ने जिलाधिकारी से अवैध कब्जा हटवाने की गुहार की है।

'