Ghazipur: जन्म-मृत्यु पंजीयन अधूरा पाकर जिलाधिकारी नाराज, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सोमवार को रायफल क्लब सभागार में हुई। जहां जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही इसमें लापरवाही पाए जाने पर कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है।
जन्म-मृत्यु पंजीयन सूची में सही अंकन नहीं होने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण मांगा है। जहां-जहां कार्य अभी भी पेंडिंग पड़े हैं, उसे तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा इस माह के अंत तक ऑक्सीजन प्लांट का कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है।
डीएम ने जननी सुरक्षा योजना, जेएसवाई के भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, 108, 102 एम्बुलेंस की उपलब्धता, आशा कार्यक्रम, जेएसवाई भुगतान, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन, कोविड-19 टीकाकरण व अन्य बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की।
उन्होंने जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के प्रसव के संबंध में जानकारी लेते हुए कासिमाबाद, रेवतीपुर, बिरनो व गोड़उर स्वास्थ्य केन्द्र पर संस्थागत प्रसव में कमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। प्रसव उपरान्त लाभार्थियों एवं आशाओं को दिये जाने वाले जेएसवाई के भुगतान के संबंध में बताया कि जखनियां, सुभाखरपुर, जमानिया, बिरनो, गोड़उर व जिला महिला चिकित्सालय में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। इसपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन-जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर जेएसवाई भुगतान पेंडिंग है, उसका तत्काल निस्तारण करवाते हुए भुगतान किया जाय।
बताया गया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत जनपद में जून माह तक महिला नसबंदी 107 की गई है। वीएचएनडी सत्रों पर जून तक वार्षिक लक्ष्य 107523 के सापेक्ष बीसीजी 15065 व 14082 बच्चों को मीजिल्स की प्रथम डोज लगायी गयी, जो कोविड-19 के कारण प्रभावित हुई है। इसपर जिलाधिकारी ने इसमें प्रगति लाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 16 जुलाई तक कुल 77613 लाभार्थियो का पंजीकरण किया गया, जिसमें करण्डा, रेवतीपुर व बिरनो में कम पंजीकरण होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पंजीकरण कर निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आरोग्य योजना अंतर्गत जनपद में बनाये गये गोल्डेन कार्ड की जानकारी ली। इसमें बताया गया कि 187932 गोल्डेन कार्ड ही बनाये गये हैं। इसपर जिलाधिकारी प्रत्येक पात्र लाभार्थी परिवार का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे। जन्म-मृत्यु पंजीकरण सूची में सही अंकन नही पाये जाने पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा।
कोविड-19 टीकाकरण में जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी टीकाकरण होते हैं उसकी प्रतिदिन पोर्टल पर ऑन फीडिंग अवश्य करायी जाये। उन्होंने कासिमाबाद, सैदपुर, जमानिया, मोहम्मदाबाद, जिला महिला चिकित्सालय में बन रहे आक्सीजन प्लान्ट की समीक्षा की तथा उसकी प्रगति रिपोर्ट मुख्य चिक्त्सिाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
कहा कि माह के अंत तक ऑक्सीजन प्लांट का कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण हो जाना चाहिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी केके वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डीपी सिन्हा, समस्त एमओवाईसी सहित जिला स्तरीय सभी अधिकारी मौजूद रहे।