Ghazipur: देवकली ब्लाक प्रमुख माधुरी यादव ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. देवकली ब्लाक मुख्यालय परिसर मे समारोह आयोजित करके नव निर्वाचित पूर्व ब्लाक प्रमुख माधुरी यादव को पद व गोपनीयता की सपथ सदर एसडीएम ने दिलाई।

देवकली ब्लाक प्रमुख माधुरी यादव

इस अवसर पर नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख माधुरी यादव ने कहा ब्लाक के लोगो ने मुझे जो जिम्मेदारी दी हॆ बिना भेद भाव बरते दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जन आकांक्षाओ के अनुरुप कार्य करने का प्रयास करुंगी। 


इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मनोज वर्मा,एडियो पंचायत गुलाब चन्द्र पाण्डेय, ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव,राममूरत यादव,उपेन्द्र यादव,गनेश सिंह,पूर्व विधायक चन्द्रदेव राम,सीरी यादव,सुर्दशन यादव,मंसूर आलम,अरविन्द यादव,जोखन यादव,मनोज चॊबे आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।अध्यक्षता सोनू पहलवान व संचालन उपेन्द्र यादव ने किया ।तत्पश्चात परिसर मे स्थापित पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व० रामधारी यादव के मूर्ति पर माल्यापर्ण किया गया।


'