दैनिक भास्कर समाचार पर आयकर विभाग के छापे, अख़बार ने कहा- पेपर पर छपी सच्ची पत्रकारिता से डरी सरकार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आयकर विभाग की कई टीमों ने दैनिक भास्कर के अलग-अलग राज्यों में स्थित दफ्तरों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की है. भास्कर के भोपाल स्थित मुख्यालय और प्रबंधकों के घर भी टीमें पहुंची हैं. दैनिक भास्कर के कर्मचारियों के मुताबिक, "दफ्तरों में मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल ज़ब्त किए गए हैं और उन्हें दफ़्तर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है." दैनिक भास्कर के नेशनल एडिटर ने मीडिया को बताया, "हमने आईटी टीम से कार्रवाई के बारे में पूछा है लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई है."
वह कहते हैं, "मैंने स्वयं तीन बार अधिकारियों से कार्रवाई के बारे में पूछा लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई."
आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह भारत के प्रमुख मीडिया समूह दैनिक भास्कर के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. दैनिक भास्कर हिन्दी के प्रमुख समाचारपत्रों में से एक है.
दैनिक भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा है- सच्ची पत्रकारिता से डरी सरकार, गंगा में लाशों से लेकर कोरोना से मौतों के सही आंकड़ें देश के सामने रखने वाले भास्कर समूह पर सरकार की दबिश. क्या दैनिक भास्कर को उसकी पत्रकारिता के लिए निशाना बनाया गया है, इस सवाल पर पंत कहते हैं, "हमने हर राज्य में सच को प्रकाशित किया है, सरकारें इससे असहज भी हुई हैं. फिर चाहें वो राजस्थान हो, मध्य प्रदेश हो, गुजरात हो या बिहार हो. हमने ये नहीं देखा कि सत्ता में सरकार किसकी है." पंत कहते हैं कि दैनिक भास्कर जो काम कर रहा है, करता रहेगा.
भारत समाचार पर भी छापा
रिपोर्टों के मुताबिक़ दैनिक भास्कर समूह के दफ्तरों पर कार्रवाई में प्रवर्तन निदेशालय की टीमें भी शामिल हैं. भास्कर के एक कर्मचारी ने बीबीसी को बताया, "हो सकता है कि ईडी की टीमें भी हों, हमें ऐसा लगा है लेकिन इस बारे में अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है."
दैनिक भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में कहा है, "दूसरी लहर के दौरान 6 महीने तक भास्कर ने देश और कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों में असल हालात को पूरे दमखम के साथ देश के सामने रखा है. गंगा में लाशें बहाए जाने का मामला हो या फिर कोरोना से होने वाली मौतों को छिपाने का खेल, भास्कर ने निडर पत्रकारिता दिखाई और जनता के सामने सच ही रखा."
वहीं उत्तर प्रदेश से संचालित समाचार चैनल भारत समाचार के दफ़्तर और संपादक ब्रजेश मिश्रा के घर पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी की रिपोर्ट है. इस संबंध में आयकर विभाग ने कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
लेकिन भारत समाचार ने अपनी रिपोर्टों में कहा है कि आयकर विभाग के कई दल संस्थान और उसके कर्मचारियों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं.
हम सच के साथ खड़े रहेंगे.... जनता सब देख रही हैं
— भारत समाचार (@bstvlive) July 22, 2021
🛑'तुम चाहे जितना दबाओगे आवाज'
'हम उतनी ही जोर से कहते रहेंगे सच'
'हम न तो पहले डरे थे और न अब डरेंगे'
सच के साथ पहले भी थे और अभी भी हैं
'तुम कुछ भी करो लेकिन सच ही कहेंगे'🛑 pic.twitter.com/XgBMMaEQus
मीडिया समूहों के दफ्तर पर छापेमारी के विरोध में संसद में भी विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया है जिसकी वजह से संसद की कार्यवाही प्रभावित हुई है.
'प्रेस की आज़ादी पर हमला'
वहीं विपक्ष के नेता इसे प्रेस की आज़ादी पर हमला बता रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, "दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर आयकर छापे मीडिया को डराने का प्रयास है. उनका संदेश साफ़ है- जो भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ बोलेगा, उसे बख्शेंगे नहीं।ऐसी सोच बेहद ख़तरनाक है।सभी को इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी चाहिए. ये छापे तुरंत बंद किए जायें और मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए."
दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर आयकर छापे मीडिया को डराने का प्रयास है। उनका संदेश साफ़ है- जो भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ बोलेगा, उसे बख्शेंगे नहीं।ऐसी सोच बेहद ख़तरनाक है।सभी को इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी चाहिए
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 22, 2021
ये छापे तुरंत बंद किए जायें और मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए
दैनिक भास्कर ने एक ट्वीट में कहा है, "मैं स्वतंत्र हूं, क्योंकि मैं भास्कर हूं, भास्कर में चलेगी सिर्फ पाठकों की मर्जी." अरविंद केजरीवाल ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने एक ट्वीट में कहा है- सच को देश भर में निर्भीकता से उजागर कर रहे दैनिक भास्कर मीडिया समूह को दबाने का काम शुरू हो गया है? अपने विरोधियों को दबाने के लिए, सच को सामने आने से रोकने के लिये ईडी ,आईटी व अन्य एजेंसियो का दुरुपयोग यह सरकार शुरू से ही करती रही है और यह काम आज भी जारी है.
मोदी सरकार में प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने का, सच को रोकने का काम शुरू से ही किया जा रहा है, अभी पेगासस जासूसी मामले में भी कई मीडिया संस्थान व उससे जुड़े लोग बड़ी संख्या में निशाने पर रहे है और अब सरकार की निरंतर पोल खोल रहे,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 22, 2021
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर जारी एक बयान में आयकर विभाग की कार्रवाई को मीडिया को दबाने का प्रयास बताया है.