सीएम योगी गोरखपुर पहुंचे 162 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर बाद करीब 1.10 पर गोरखपुर पहुंच गए। वह जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों भाजपा के मंडल अध्यक्षों वरिष्ठ पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे तथा योगीराज बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर सदर, पिपराइच एवं कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्रों की करीब 162 करोड रुपए लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
जिला पंचायत सदस्य के साथ की बैठक
मुख्यमंत्री सुल्तानपुर से दोपहर बाद सर्किट हाउस स्थित हेलीपैड पहुंचे। वह सीधे एनेक्सी भवन गए, जहां नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके बाद भाजपा के मंडल अध्यक्षों एवं मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करेंगे। इसके बाद शाम चार बजे से प्रेक्षागृह में आयोजित विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
एक घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गोरखपुर शहर, पिपराइच एवं कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्रों क्षेत्रों की करीब 162 करोड रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसमें करीब 32.22 करोड़ की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा जबकि 129.74 करोड़ की 21 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इन्हीं परियोजनाओं में चरगांवा में बन चुके ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का लोकार्पण भी शामिल है। लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो जाएंगे वहां 5:30 बजे से गोरखपुर मंडल, गीडा, जीडीए, बिजली निगम, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। वह सोमवार की सुबह 11 बजे खोराबार क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए तरकुलानी रेग्युलेटर का लोकार्पण करेंगे एवं आदर्श इंटर कालेज बेलवार में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री यहां भी गोरखपुर ग्रामीण एवं चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्रों की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद सहजनवा के मुरारी इंटर कालेज में आयोजित विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।