Today Breaking News

शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा में आस्था के सम्मान के साथ हो कोविड प्रोटोकॉल का पालन - CM योगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावण मास में निकलने वाली शिवभक्तों की कांवड़ यात्राओं के संदर्भ में सभी तैयारियां समय से पूरी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि कांवड़ यात्राओं में जनभावनाओं और आस्था के सम्मान के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन कराया जाए। कांवड़ यात्राओं के सुरक्षित, सकुशल व सफल संचालन में किसी भी तरह की कोताही न हो। श्रावण मास शुरू होने से पहले पड़ रहे बकरीद के त्यौहार के मद्देनजर उन्होंने पूरी सतर्कता और सावधानी बरतने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम कांवड़ यात्रा-2021 की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने मंडलायुक्तों और पुलिस जोन के वरिष्ठ अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रावण मास 25 जुलाई से शुरू हो रहा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों व मार्गों पर निकाली जाने वाली कांवड़ यात्राओं में कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर कांवड़ संघों से संवाद स्थापित किया जाए। अनावश्यक भीड़ न एकत्र हो। कोविड के संदर्भ में सतर्कता व सावधानी के सभी उपाय किए जाएं। उन्होंने कहा कि कोविड के दृष्टिगत कोविड हेल्प डेस्क, कोविड केयर सेंटर, एंबुलेंस सेवा, हास्पिटल में आरक्षित बेड आदि उपलब्ध रहें। इंफ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर की भी व्यवस्थाएं कांवड़ यात्रियों व यात्राओं के संबंध में की जाएं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिव मंदिरों, शिवालयों, देव मंदिरों, यात्रा मार्गों सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। हिदायत दी कि यात्रा मार्गों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इन मार्गों पर बिजली के तार झूलते हुए न मिलें। यातायात व्यवस्था को बेहतर तरीके से मैनेज किया जाए। संवेदनशील स्थलों के बारे में पूर्व तैयारी सुनिश्चित करते हुए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए।


शिवालयों, कावंड़ यात्रियों के लंगर स्थलों, विश्रामालयों आदि स्थलों पर भी विशेष सतर्कता रखी जाए। सड़क व नदी आदि में होने वाली दुर्घटनाओं के संबंध में भी तैयारी कर ली जाए। शिवालयों और शिव मंदिरों में भी प्रकाश सहित उत्कृष्ट व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, जिससे कांवड़ यात्री मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक कर सकें। विद्युत आपूर्ति और पेयजल सहित यात्रियों के लिए जन-सुविधाओं की भी उपलब्धता रहे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलायुक्तों तथा पुलिस जोन के अधिकारियों को जिला तथा रेंज स्तर पर तैयारियों व सतर्कता के संबंध में बैठकें किए जाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री व सूचना संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

'