Today Breaking News

हर घर जल योजना के कार्य को जल्द पूरी करें - CM योगी आदित्यनाथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर घर जल योजना के सभी कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि लोगों को नल जल कनेक्शन की कार्यवाही भी जल्द शुरू की जाए। उन्होंने नमामि गंगे परियोजना तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को तय समय में पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

सीएम योगी शनिवार को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ अपने सरकार आवास पर जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना, नमामि गंगे परियोजना तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के तहत क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री जी ने हर घर जल योजना, नमामि गंगे परियोजना तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए कहा।


उन्होंने केन्द्र तथा राज्य सरकार के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर  कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न परियोजनाओं में आने वाली अड़चनों को आपसी तालमेल से जल्दी दूर करने के लिए कहा, ताकि सम्बन्धित योजनाएं शीघ्रता से पूर्ण की जा सकें और इनका लाभ जनता को मिल सके। इस दौरान प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति अनुराग श्रीवास्तव ने हर घर जल योजना के तहत प्रदेश की कार्ययोजना सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। वहीं प्रदेश में संचालित सिंचाई परियोजनाओं के सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव सिंचाई टी वेंकटेश ने प्रस्तुतीकरण किया। 

'