Today Breaking News

नेपाल के रास्ते उत्तर प्रदेश आया कोरोना, 1 दिन में 19 नए केस पर CM योगी गंभीर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. बीते चौबीस घंटे यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश भर में कुल मात्र 147 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब लगभग खत्म होने को है, लेकिन इस बीच बहराइच में एक दिन में मिले 19 संक्रमितों को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। इनमें अधिकांश लोग नेपाल यात्रा से लौटे हैं, इसलिए आगाह करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोविड नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अपनाई गई रणनीति बहुत कारगर सिद्ध हो रही है। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगा है, फिर भी ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट की नीति जारी रखें। सीएम योगी ने कहा कि अनेक राज्यों में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसे देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि बहराइच में गत दिवस 19 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से ज्यादातर संक्रमित नेपाल यात्रा से वापस आए हैं। इस पर सीएम ने कहा कि इन मरीजों के नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए और सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरतना जरूरी है।


कांवड़ यात्रा के लिए जारी होंगे दिशा-निर्देश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड और बिहार आदि राज्यों में जलाभिषेक के लिए जाते हैं। कोरोना को देखते हुए संबंधित राज्य सरकार से बातचीत कर यात्रा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएं।


कोरोनो से निराश्रित हुई महिलाओं को मिलेगा उत्तराधिकार : कोरोना के कारण निराश्रित हुई महिलाओं को आर्थिक मदद की कार्ययोजना बनाने का निर्देश योगी पहले ही दे चुके हैं। अब उन्होंने ऐसी महिलाओं को संपत्ति में उत्तराधिकार दिलाने के लिए भी कहा है। योगी ने कहा कि राजस्व विभाग घरौनी और वरासत अभियान की समीक्षा करे। कोविड के कारण निराश्रित हुई महिलाओं को अभियान चलाकर उत्तराधिकार का लाभ दिलाया जाए।


भुगतान की फाइल लटकी तो तय होगी जवाबदेही : सभी विभागों में सेवारत स्थायी व अस्थायी कार्मिकों के सभी देयकों का तत्काल भुगतान करने के लिए कहा गया है। कार्मिकों के वेतन आदि से संबंधित भुगतान की फाइल लंबित होने पर सीएम ने संबंधित अधिकारी-कर्मचारी की जवाबदेही तय करने के लिए कहा है। साथ ही कोरोना काल में सहयोग करने वाले सरकारी या अधिगृहीत निजी चिकित्सा संस्थानों के सभी भुगतान प्राथमिकता पर करने का निर्देश दिया है।


कोरोना से दिवंगत की याद में स्मृति वाटिका : कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की याद में ग्राम पंचायतों में स्मृति वाटिका बनाई जाएंगी। वहीं, सभी निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे के आसपास पंचवटी, नवग्रह आदि वाटिकाएं लगाने का निर्देश भी योगी ने दिया है।

'