Today Breaking News

सीएम योगी आज बनारस में पीएम के आगमन की तैयारियों का लेंगे जायजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर 12 बजे बनारस आएंगे। सीएम प्रधानमंत्री के 15 जुलाई के आगमन को लेकर अब तक की गई तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके लिए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, बीएचयू आइआइटी मैदान आदि का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

इस बाबत जिले के आला अधिकारियों ने बताया कि सीएम के निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री दोपहर तीन बजे राजकीय विमान से प्रस्थान कर जाएंगे। आइआइटी-बीएचयू के टेक्नो ग्राउंड में होगा पीएम का संबोधन जागरण संवाददाता, वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा अब संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान की बजाय आइआइटी-बीएचयू में होगा। आइआइटी के टेक्नो पवेलियन ग्राउंड पर पीएम छह हजार जनता को संबोधित करेंगे, इसके बाद बीएचयू की कुछ परियोजनाओं और अस्पतालों को हरी झंडी भी दे सकते हैं। 


पीएम आगमन को लेकर बीएचयू कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था काफी चौकस कर दी गई है। सोमवार से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है। वहीं लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और लोकल पुलिस की ओर से कैंपस की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। एसपीजी दल भी मैदान का मुआयना कर चारों ओर से सील कर दिया है। अब यहां पर जनता और नेताओं की बैठक व्यवस्था पर काम हो रहा है।


विभागीय सूत्रों के अनुसार मंगलवार की दोपहर के पहले तक एसपीजी के तीन चापर उतरेंगे और फ्लीट का रिहर्सल शुरू हो जाएगा। डीसीपी काशी अमित कुमार और एसपीजी बल के जवान देर शाम तक ग्राउंड पर ही डटे रहे और तैयारियों का जायजा लेते रहे। बता दें कि सुरक्षा कारणों से जन संबोधन का स्थान बदलकर आइआइटी में रखवा दिया गया। इसके पहले आइआइटी बीएचयू से इस संबोधन की सहमति मांगी गई थी जिसके बाद संस्थान ने तत्काल कमिश्नर को अपनी सहमति दे दी।

'