Ghazipur: रिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और दादी को दिया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित हो गया। घोषित नतीजों में होनहार विद्यार्थियों ने जिले का नाम रोशन किया है।
फुल्लनपुर निवासी और शाहफैज पब्लिक स्कूल में बायो ग्रुप की छात्रा रिया सिंह ने सीबीएसई के 12वीं में 95.2 फीसद अर्जित कर सफलता पाई। इस सफलता का श्रेय माता-पिता और दादी को देते हुए रिया ने कहा कि विद्यालय में मुझे पढ़ाई का पूरा माहौल मिला और यही वजह रहा कि मैं अच्छे नंबर से टाप कर पाई।
पूरे साल हार्डवर्क और सेल्फ स्टडी पर ज्यादा जोर दिया। स्कूल में पढ़ाई के अलावा मैं 6 से 7 घंटे तक पढ़ाई करती थी। रिया की मां रिंकू सिंह ने बताया कि बेटी स्कूल लेवल से ही टाप करती चली आ रही है। कभी भी हमने उसे पढ़ाई के लिए नहीं कहा। रिया ने मेडिकल के क्षेत्र में जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वह अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए सतत परिश्रम कर रही है।