Today Breaking News

Ghazipur: ब्लॉक प्रमुख चुनाव से पहले गाजीपुर में निर्दलीय प्रत्याशी के वाहन पर लाठी-डंडे से हमला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 97 (24) पर  शुक्रवार की देर शाम करीब 9 बजे निर्दलीय ब्लॉक प्रमुख पद की प्रत्याशी पूजा तिवारी के पति चंदन तिवारी के वाहन पर हमला हुआ। हमले में वाहन का अगला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हमले के वक्त चंदन गाड़ी में सवार नहीं था। वाहन में सवार अन्य लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली को दी। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

हमले के वक्त वाहन में सवार अश्वनी तिवारी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के हरपुर मोहल्ले के पास कुछ लोगों ने हॉकी, डंडे से गाड़ी पर हमला कर दिया। जिसमें गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहां से किसी तरह से जान बचाकर कोतवाली पहुंचे और घटना की लिखित सूचना दी। इस संबंध में सीओ हितेंद्र कृष्ण ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जिसकी जांच की जा रही है।



जमानिया में निर्दलीय और सपा प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला

जमानिया क्षेत्र पंचायत प्रमुख के पद के लिए भाजपा का प्रत्याशी नहीं उतरने से निर्दलीय पूजा तिवारी एवं सपा की प्रत्याशी मनीषा कुशवाहा के बीच सीधा मुकाबला है। दोनों प्रत्याशी एवं उनके समर्थक अपने-अपने पाले में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को करने के लिए अंतिम समय तक कवायद करते रहे। भाजपा के समर्थक भी सपा के विरोध में निर्दलीय प्रत्याशी पूजा तिवारी के साथ खड़े दिखे।


ये भी पढ़े: दो से अधिक बच्चों वाले माता-पिता को नहीं मिलेगी नौकरी, जानें और किन चीजों पर लगेगा प्रतिबंध


जमानिया  विकासखंड में कुल 131 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। सीट महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। दोनों ही प्रत्याशी जीत का दम भर रहे हैं। जहां सपा ने चुनाव जीतने को पूरी ताकत झोंक रखी है तो वहीं भाजपा भी सपा को हराने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के साथ खड़ी है। ऐसे में सपा के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह की साख दांव पर लगी है। 

 

सपा का ब्लॉवार प्रदर्शन कल से

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद सपा सड़क पर उतर कर संघर्ष करेगी। साथ ही बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।  जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सपा के गिरते प्रदर्शन के पीछे प्रदेश सरकार में धांधली, बेईमानी और अलोकतांत्रिक रवैया चुनावों में अपनाया गया। भाजपा सरकार के खिलाफ 11 जुलाई को जिले के 16 ब्लॉकों पर प्रदर्शन किया जाएगा।


हरेक ब्लाक अध्यक्ष प्रदर्शन की अगुवाई करेगा और बीडीओ को राज्यपाल के नाम का पत्र सौपेंगा। उनका कहना है कि इस प्रदर्शन का उदेश्य भाजपा की कारगुजारियों को उजागर करना है। जिलाध्यक्ष ने ब्लाकवार आयोजित इस प्रदर्शन में पार्टी के सभी नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी जिला एवं क्षेत्र पंचायत के सदस्य और ग्राम प्रधानों को शामिल होने की अपील की है।

'