Today Breaking News

गाजीपुर ब्लॉक प्रमुख: कासिमाबाद, सैदपुर और करंडा पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित, रेवतीपुर, बाराचंवर, मरदह और बिरनो को अनारक्षित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में समस्त क्षेत्र पंचायतों के लिए ब्लॉक प्रमुख पद के लिए निर्वाचन में महिलाओं की बड़ी भागीदारी होगी। भदौरा और जमानियां से महिलाएं गांव की पंचायत की मुखिया बनेंगी। 

गंगा पार क्षेत्र में विकास की जिम्मेदारी अब महिलाओं के हाथ होगी, जो किसी भी वर्ग की होंगी। इसके लिए शासन ने आरक्षण क्षेत्र निर्धारित किया गया है। इनमें कासिमाबाद, सैदपुर व करण्डा को पिछड़ा वर्ग को आरक्षित है। विकास खण्ड मुहम्मदाबाद, रेवतीपुर, बाराचंवर, मरदह व बिरनो को अनारक्षित वर्ग को दिया है। 

ये भी पढ़े: गाजीपुर जिले में अब ब्लाक प्रमुख के चुनाव की तैयारी शुरू, जाने क्या है डीएम का आदेश

विकास खण्ड मनिहारी व सादात से अनुसूचित जाति के बीडीसी नामांकन करेंगे। विकास खण्ड देवकली व सदर पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया है। विकास खण्ड जमांनियां, भदौरा व भांवरकोल को महिला वर्ग के लिए। विकास खण्ड जखनियां में अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत प्रमुख सामान्य निर्वाचन के आरक्षण से फिर अवगत कराया। नाम निर्देशन पत्रों की परीक्षण का काम संबंधित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर 8 जुलाई को अपराह्न 3:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा।


'