Today Breaking News

बलिया ब्लाक प्रमुख चुनाव रिजल्ट: जीत के बाद समर्थकों में उत्‍साह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. एक ओर उम्‍मीदवारों की रातें बीडीसी को जुटाने में बीत रही हैंं तो दूसरी ओर पैसे बांटने का आरोप भी जिले में लग चुका है। अपने पाले के बीडीसी प्रत्‍याशियों की रखवाली भी अंतिम समय तक सियासी दलों के लिए चुनौती बनी रही। 

तीन बजे के बाद आने लगा परिणाम जिसमे नगरा ब्लाक प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव की मतगणना में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अंजू पासवान 104 मतों से जीत हासिल कीं। सोहांव में भाग्यमनी देवी 36 वोट उमेश प्रताप सिंह 21और उषा सिंह 25 वोट पाए भाग्यमनी देवी विजई घोषित हुई। बेलहरी विकासखंड के ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में सपा प्रत्याशी शशांक शेखर तिवारी विजयी घोषित किए गए। 12 वोट से निर्दल प्रत्याशी आलोक सिंह सीयर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीते। 


बीजेपी समर्थित उम्मीदवार अर्चना सिंह को मेरे 52 वोट और निर्दल प्रत्याशी आलोक सिंह को 64 वोट। रसड़ा ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में शनिवार को बसपा समर्थित प्रत्याशी प्रभाकर राम 37 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए। प्रभाकर राम को 67 मत मिले जबकि उनके प्रतिदंदी सपा समर्थित सूरज सोनकर को 30 मतों से संतोष करना पड़ा जबकि 3 मत अवैध पाये गए। इस प्रकार प्रभाकर राम ने रसड़ा ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर काबिज हो गए। वर्ष 2015 में भी बसपा समर्थित प्रत्याशी देवकी सिंह ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुई थीं।


सुबह दस बजे मतदान से पूर्व रेवती ब्लाक पर एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार और सीओ सिकन्दरपुर अशोक कुमार मिश्र तथा अन्य पुलिस कर्मी तैनात नजर आए। इस दौरान वरिष्‍ठ अधिकारी चक्रमण कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। वहीं दूसरीओर मतदान से पूर्व रेवती ब्लाक के बैरियर पर एसएचओ यादवेंद्र पांडेय व एसआई वी पी पांडेय तथा अन्‍य पुलिस कर्मी नजर आए। नगरा ब्लाक मुख्यालय के गेट पर मतदाता बीडीसी सदस्यों को तहसीलदार रसडा प्रभात कुमार सिंह ने चेक किया, इसके बाद ही सभी को आगे जाने दिया गया। 


वहीं बांसडीह क्षेत्रपंचायत प्रमुख के मतदान के दौरान सुबह 11.40 बजे तक ग्यारह मतदाताओं ने अपना मत डाला। 81 मतदाताओं में मतदान के डेढ़ घंटे में पच्चीस प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर लिया था। धीमी गति के बाद भी मतदाताओं की लाईन लगी रही। प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होने के साथ ही सप्तर्षि चौराहे से बडे़ वाहनों का आवागमन रोक कर दुसरे रास्ते से भेजा जा रहा था। दवा की दुकानों को छोड़ ब्लाक परिसर के आसपास सभी दुकानें सुरक्षा कारणों से बंद रहीं।

'