वाराणसी ब्लॉक प्रमुख चुनाव: बीजेपी के दांव में फंस गई सपा, आठों ब्लॉक का परिणाम घोषित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में सेवापुरी से रीना कुमारी, बड़ागांव से नूतन, पिंडरा से धर्मेंद्र, हरहुआ से विनोद कुमार उपाध्याय, चोलापुर से लक्ष्मीना देवी, चिरईगांव से अभिषेक कुमार, काशी विद्यापीठ से रेनू पटेल और आराजीलाइन से नगीना ने जीत हासिल की है।
तीन बजे के बाद आए परिणाम में बडागांव ब्लाक प्रमुख पद पर अपना दल एस की प्रत्याशी नूतन सिंह पत्नी दीपक सिंह 24 मतों से विजयी घोषित की गईं। काशी विद्यापीठ में भाजपा समर्थित रेनू पटेल 88 मत पाकर विजयी हुई। चिरईगाँव के लिए शनिवार को हुए मतदान में भाजपा समर्थित अभिषेक सिंह को 68 मत प्राप्त हुए।उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सपा समर्थित हीरावती दीक्षित को 23 मतों से पराजित किया। पिंडरा ब्लॉक मुख्यालय पर पूरे दिन चले गहमा गहमी के बीच भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने सपा प्रत्याशी सुनील यादव को 7 वोट से हराकर जीत हासिल की। धर्मेंद्र विश्वकर्मा को 71 मत मिले जबकि सुनील यादव को 64 मत मिले। वही निर्दल प्रत्याशी को मात्र एक वोट मिले। 2 वोट अबैध भी पड़े।
पिंडरा में विवाद : पिंडरा में बिना प्रमाण पत्र के मत देने पहुंची गीता पत्नी चंद्र भान मरुई को पहले तो मत देने से रोक दिया गया। किन्तु बाद में उनकी आइडी को देखकर मत डाला गया जिसकी जानकारी होते ही सपा खेमे में हलचल मच गई। ब्लॉक मुख्यालय गेट पर समर्थक जमा होकर आपत्ति करने के लिए आर ओ से मिलना चाहते थे किंतु पुलिस ने उन्हें अंदर जाने नही दिया। जिसको लेकर बृजेश कुमार मिश्रा अधिवक्ता, महामन्त्री दी सेंट्रल बार असोसिएसशन वाराणसी से पुलिस कर्मियों की नोक झोंक हुई। बाद में सीओ के हस्तक्षेप से उन्हें गेट से हटाया गया। सपा के लोगों ने आरोप लगाया कि अंदर फर्जी मतदान हुआ है।