Today Breaking News

Ghazipur: रेलकम रोड ब्रिज और रजागंज के बीच बनेगा ब्लॉक हट स्टेशन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ताड़ीघाट-मऊ रेलखंड के विस्तारीकरण के पहले चरण के तहत चल रहा निर्माण कार्य प्रगति पर है। ऐसे में ट्रेनों के सुरक्षित संचालन को लेकर निर्माणाधीन रेल कम रोड ब्रिज और रजागंज पुलिस चौकी के बीच ब्लॉक हट स्टेशन बनेगा। 

25 लाख की लागत से बनने वाले इस स्टेशन के डिजाइन का काम शुरू हो चुका है। वजह सुखदेवपुर चौराहे के पास वाई जक्शंन होने के चलते एक ट्रैक गाजीपुर घाट और दूसरा सिटी स्टेशन पर जाएगा। इसके बन जाने से ट्रेनों के संचालन में कोई दिक्कत नहीं होगी। ब्लाक हट स्टेशन निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था ने खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। 


इस महत्वपूर्ण पहले चरण की परियोजना के पूरा होने के बाद इसके ट्रायल के लिए मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद नए रूट से पैसेंजर, एक्सप्रेस, मेल और मालगाड़ी का आवागमन शुरू हो जाएगा। इसके लिए निर्माणाधीन रेल कम रोड ब्रिज और रजागंज पुलिस चौकी के बीच ब्लॉक हट स्टेशन स्थापित होगा, जो अत्याधुनिक सिग्नल प्रणाली, संकेतक जैसे आटोमैटिक मशीनों से सुसज्जित होगा। यहां एक स्टेशन मास्टर की भी तैनाती होगी, जिससे दोनों ट्रैकों के तरफ से आने वाली ट्रेनों को उनके सुरक्षित प्रस्थान के लिए लिंक दिया जा सके। मालूम हो कि पहले चरण की इस परियोजना को 2023 में पूरा होना है।

'