Ghazipur: जिले के 16 विकासखंडों में ब्लॉक प्रमुख का नामांकन आज, तैयारियां पूरी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर जिले के 16 विकास खंडों में गुरुवार को नामांकन किया जाएगा। कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच प्रशासन प्रत्याशियों का नामांकन कराएगा। विकास खंडों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम होंगे तो सीमित लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। मतदान एवं मतगणना स्थल के 500 मीटर के दायरे में भीड़-भाड़, वाहन, जुलूस, इकठ्ठा नहीं होने दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने 16 ब्लॉकों में बीडीसी से इंतजामों के बाबत जानकारी ली।
क्षेत्र पंचायत (ब्लाक) प्रमुख पद के लिए नामांकन सभी ब्लाकों पर गुरुवार को होगा। इसके मद्देनजर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। नामांकन से लेकर मतगणना तक के सभी कार्य संबंधित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर संपन्न कराया जाएगा। विकास खंडों पर बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 8 जुलाई को होगी। प्रत्याशी 9 जुलाई को नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा, जबकि दोपहर तीन बजे के बाद से मतगणना होगी।
आरक्षित और अनारक्षित सभी वर्ग के प्रत्याशी अधिकतम दो लाख तक खर्च कर सकेंगे। चार सेट के नामांकन पत्रों में प्रत्येक सेट की जमानत धनराशि मात्र एक ही रहेगी। नामांकन के दिन प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक व एक अनुमोदक के अलावा किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। बताया कि एक बार में एक ही नामांकन किया जायेगा। स्कूटनी में कोई भी नामांकन पत्र विधिवत जांच कर तथा मेरे बिना अनुमति के खारिज नहीं किया जाये।
डीएम के अनुसार किसी भी प्रत्याशी की ओर से मतदान, मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन व अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस अपने साथ नहीं लेकर आयेंगे। प्रवेश व निकास का द्वार एक ही रहेगा। मतदान के दिन सदस्य अपने साथ अपना सर्टिफिकेट व साथ में एक फोटो युक्त पहचान पत्र अवश्य लायेंगे। इसके बिना उनको मतदान स्थल में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। मतगणना में कोई एजेन्ट नहीं बनाये जायेंगे, प्रत्याशी व उपस्थित रहते हुए मतगणना में भाग लेंगे।