बाराचवर ब्लाक प्रमुख चुनाव: बाराचवर ब्लाक फतह के बाद ब्रजेंद्र के साथ कार्यकर्ताओं ने खेली होली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बाराचवर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रजेंद्र सिंह की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने होली खेली।
उनके मतगणना स्थल से बाहर निकलने के बाद माला पहनाकर स्वागत किया और फिर उनके साथ होली खेली। जीत के बाद बृजेंद्र सिंह ने बाराचवर ब्लॉक का विकास अपनी प्रमुख प्राथमिकता बताइ। ब्रजेंद्र सिंह अपने समर्थकों साथ घर को चले गए, जहां से जिला मुख्लाय पर प्रमाणपत्र लेने बुलाया गया।