Ghazipur: लापरवाह ग्राम विकास अधिकारियो पर गिरी गाज, प्रभारी मंत्री ने दिया कार्रवाई के आदेश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राज्य मंत्री, ग्राम्य विकास संसदीय कार्य समग्र ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश आनन्द स्वरूप शुक्ल द्वारा जनपद गाजीपुर के विकास खण्ड सदर व बिरनो का स्थलीय निरीक्षण किया तथा अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा भी की।
जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष लाभार्थियों के आवास आवंटित कराने एवं आवासी को गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। मंत्री जी ने विकास खण्ड सदर व बिरनों में मनरेगा के अन्तर्गत कार्यरत ए.पी.ओ मनरेगा एवं कम्पयूटर आपरेटर अनुपस्थित पाये गये तथा विकास खण्ड बिरनो में कुमुद श्रीवास्तव, ग्राम्य विकास अधिकारी अनुपस्थित पाये जाने पर मंत्री जी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित कर्मियों के वेतन काटने का मौके पर निर्देश दिया। मंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि इन योजनाओं में पारदर्शी व्यवस्था लागू है, किसी भी स्तर पर किसी भी लाभार्थी का शोषण बरदास्त नही किया जायेगा।
जनपद के खण्ड विकास अधिकारीगण को निर्देश दिया कि कार्यो में पूरी पारदशिता रखी जाय तथा पारदर्शी व्यवस्था के अन्तर्गत आवासविहीनों को आवास का आवटन ससयम कराये तथा समय से लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्ते जारी कराकर लाभार्थियों को लाभान्वित कर आवासो को पूर्ण करा लिया जाय। विकास खण्ड बिरनो में स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्राम बन्तरा पंचायत सचिव जय प्रकाश, बद्योल के पंचायत सचिव मनोज, कोड़री के पंचायत सचिव यशवन्त सिंह एवं वेदौली के पंचायत सचिव राजेन्द्र राय ग्रा.वि.अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना की पत्रावलियॉ अधूरी पायी जाने पर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
उन्होने निर्देश दिया कि ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा एवं एन.आर.एल.एम. व पेंशन योजना सहित अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं में किसी प्रकार के भ्रष्टाचार व लापरवाही को गम्भीरता से लिया जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी एवं सभी अधिकारियों एवं ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं के अन्तर्गत गरीब जनता को पारदर्शी व्यवस्था के अन्तर्गत लाभान्वित कराना सुनिश्चित किया जाय। इसके अतिरिक्त मा. मंत्री जी ने निरीक्षण के दौरान साफ-साफाई एवं पत्रावलियों के रख-रखाव को सुनिश्चित ढ़ग से रखने का निर्देश दिया।