गाजीपुर में बिजली कब आएगी? अंधऊ से आने वाली 33 हजार लाइन फाल्ट, प्रकाशनगर और पीरनगर विद्युत उपकेंद्र की बत्ती गुल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मौसम की तल्खी की वजह से फाल्ट होने से आएदिन बिजली आपूर्ति व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। इसी क्रम में मुगलनीचक के पास लगे 33 हजार लाइन के जर्जर केबिल को विभाग द्वारा बदलने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
इसकी वजह से प्रकाशनगर और पीरनगर विद्युत उपकेंद्र से संबंधित शहर की बत्ती गुल है। इससे भीषण गर्मी में लोग पसीना पोछते हुए बिजली की राह निहार रहे हैं। उम्मीद है कि दोपहर एक या दो बजे तक बिजली का दर्शन हो जाएगा।
इस संबंध में जेई अविनाश ने बताया कि अंधऊ से आने वाली 33 हजार लाइन की केबिल मुगलानीचक के पास पूरी तरह से जर्जर हो गया है। इसकी वजह से आएदिन आपूर्ति में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। शेड टाउन लेकर गुरुवार को दिन में करीब 10 बजे केबिल को बदलने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उम्मीद है कि दोपहर एक या दो बजे तक कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद आपूर्ति सुचारू करा दी जाएगी।