बलिया वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन कब चलेगी, सवारी गाड़ी चलाने की मांग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लोगों ने रविवार को बैठक कर रेल विभाग से अप-डाउन बलिया-वाराणसी व छपरा-वाराणसी सवारी गाड़ी को पूर्व की भांति प्रतिदिन चलाने व लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का ठहराव स्थानीय रेलवे स्टेशन पर किये जाने की मांग की गयी।
पत्रक रेल मंत्री, वाराणसी रेल मण्डल प्रबंधक, जनरल मैनेजर गोरखपुर, अध्यक्ष रेलवे बोर्ड को रजिस्टर्ड डाक से सोमवार को भेजा जायेगा। लोगों ने बताया कि पहले इन ट्रेनों के चलने से अधिवक्ता, छात्र, व्यवसायी, मुकदमे की पैरवी करने वाले लोगों, राजकीय व निजी कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों, विभिन्न प्रकार के रोगों से पीड़ित मरीजों को वाराणसी जाने, अभिभावकों सहित विभिन्न कार्यों से गाजीपुर-वाराणसी की यात्रा करने वालों को काफी सुविधा थी।
इन ट्रेनों के नहीं चलने और छपरा-लखनऊ का ठहराव नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है। इस दौरान ओमप्रकाश राय, धनंजय कुमार राय, विनोद कुमार राय, विष्णु मिश्र, जितेन्द्र उपाध्याय, विनोद उर्फ गुड़डू राय, प्रवीण कुमार राय, विजयशंकर तिवारी, कमलेश मौर्य, अजय कुमार तिवारी, राजेश उर्फ बबलू राय, बेचू शर्मा, रामप्रवेश सिंह, जितेंद्र राय, लाला राम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता डॉ. दिनेशचंद्र राय ने किया।