Ghazipur: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बहरियाबाद थाना क्षेत्र के हुरमुजपुर हाल्ट के पास रविवार की सुबह लोगों द्वारा रोकने के बाद भी एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के बिजहरी गांव निवासी विक्रम चौहान का पुत्र शेषनाथ चौहान (25) आत्महत्या के नीयत से हुरमुजपुर हाल्ट से करीब तीन सौ मीटर उत्तर वृंदावन गांव के सामने रेल पटरी के पास पहुंचा। लोगों ने उसे काफी समझाया-बुझाया, लेकिन कृषक एक्सप्रेस ट्रेन को आता देख शेषनाथ दौड़ पड़ा और पटरी पर सर रख दिया, जिससे कटकर उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी होते ही परिवार के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक के पिता विक्रम चौहान ने बताया कि करीब छह माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। शनिवार की शाम उसका पत्नी रिंकू चौहान के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसकी पत्नी पंखे से लटककर जान भी देने जा रही थी। सूचना पर पहुंची 112 नम्बर पुलिस के डांट-फटकार लगाकर मामला शांत कराया। घटना से क्षुब्ध होकर शेषनाथ ने ट्रेन से कटकर जान दे दिया।
मृतक शेषनाथ चौहान चार भाई-बहन में सबसे बड़ा था। उसके छोटे भाई विशाल, सचिन और बहन शिखा के साथ ही मां कुसुम देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। वह दुबई के बाद मुम्बई और कर्नाटक में रहकर नौकरी करने के बाद लॉकडाउन के बाद से घर पर ही रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।